अंबानी की क्रूज पार्टी में राहा का जलवा, आलिया की गोद में चहकती दिखी, फिदा फैंस

3 JUNE 2024

Credit: Credit Name

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लाडली राहा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है. 

राहा ने जीता दिल

राहा की एक फोटो वायरल हो रही है जहां वो मां आलिया की गोद में चहकती दिख रही है. 

राहा की क्यूटनेस से भरी ये तस्वीर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की है. 

राहा की फोटो देख यूजर्स फिर से दिवंगत एक्टर और राहा के दादा ऋषि कपूर को याद कर रहे हैं. 

यूजर्स लिख रहे हैं- एकदम ऋषि जी जैसी. कितनी क्यूट है ये, मन करता है इसे घर ही ले जाएं. 

जबसे रणबीर आलिया ने राहा की झलक दिखाई है, तब से ये स्टार किड लाइमलाइट का हिस्सा है.

कुछ दिन पहले ही आलिया ने राहा के साथ एक फोटो शेयर की थी, जहां एक्ट्रेस बेटी को स्टोरीज सुनाती दिखी थीं.

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की इटली में क्रूज पर हुई प्री-वेडिंग पार्टी अब खत्म हो चुकी है. आलिया भी इसका हिस्सा बनी थीं. 

इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें अब भी जमकर वायरल हो रही हैं. हाल ही में आई राधिका और अनंत की तस्वीरों ने सबका ध्यान खींच लिया.