दादी को देख चहकीं नन्ही राहा, खूब की बातें-बजाई तालियां, बेटी को देखते रह गए रणबीर-आलिया

16 SEPT

Credit: Yogen Shah

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लिटिल प्रिंसेस राहा फैंस के दिलों पर राज करती हैं. राहा की एक झलक पाने को फैंस बेकरार रहते हैं. 

राहा पर फिदा फैंस

बीती देर रात नन्ही राहा को उनके मॉमी-डैडी आलिया और रणबीर संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. राहा को देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया.

मां आलिया की गोद में राहा काफी मस्ती के मूड में नजर आईं. दादी नीतू कपूर को देखते ही राहा का चेहरा खुशी से खिल उठा. 

वीडियो में राहा अपनी दादी से चहकते हुए बातचीत करते हुए दिखाई दे रही हैं. दादी-पोती की क्यूट बॉन्डिंग और चिट-चैट पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. 

दादी को देखकर नन्ही राहा इतना ज्यादा खुश हो गईं कि वो तालियां बजाने लगीं. राहा की मिलियन डॉलर स्माइल ने लोगों को Awww... कहने पर मजबूर कर दिया. 

पैप्स भी राहा संग मस्ती करते दिखे. राहा ने भी पैप्स को वेव करके क्यूट अंदाज में बाय कहा. 

ये पहली बार है कि जब राहा को इतनी बातें करते हुए स्पॉट किया गया है. फैंस को लिटिल राहा का ये नॉटी अंदाज काफी पसंद आ रहा है. 

इंटरनेट पर राहा के वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं. फैंस उनपर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- राहा एंजेल है...वो बिल्कुल अपने दादा की तरह दिखती है. दूसरे ने लिखा- राहा की आवाज सुनकर दिल खुश हो गया. 

अन्य ने लिखा- राहा क्यूटेस्ट बेबी है. एक और ने लिखा- राहा को देखकर दिल पिघल गया..लिटिल डॉल. वैसे कहना पड़ेगा नन्ही राहा ने अपनी मां-पापा की पूरी लाइमलाइट लूट ली है.