रणबीर की गोद में राहा, 2 साल में हो गई इतनी बड़ी, नन्हे हाथों से दिए फ्लाइंग Kiss

25 DEC 2024

Credit: Yogen Shah

क्रिसमस के मौके पर कई सितारे अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. लेकिन फैंस को बेकरारी से कपूर खानदान की नन्ही परी राहा के दीदार का इंतजार था. मगर ये इंतजार अब खत्म हो गया है.  

इतनी बड़ी हो गईं राहा

रणबीर और आलिया ने अपनी लाडली बेटी राहा की झलक दिखाकर फैंस के क्रिसमस सेलिब्रेशन की खुशियों को डबल कर दिया है. 

रणबीर और आलिया ने पिछले साल की तरह इस साल भी क्रिसमस के मौके पर अपनी नन्ही प्रिंसेस संग पैपराजी को पोज दिए. 

राहा अपने पापा की गोद में चहकती नजर आईं. व्हाइट फ्रॉक पहने राहा किसी डॉल से कम नहीं लग रहीं. हाफ टाई हेयर और मैचिंग व्हाइट शूज पहने राहा प्रिंसेस लगीं.

राहा ने सिर्फ मुस्कुराते हुए पैप्स को पोज ही नहीं दिए, बल्कि इस बार वो पैप्स को क्रिसमस भी विश करती नजर आईं. 

राहा ने पैप्स से मुस्कुराते हुए बात करते हुए कहा- हाय, मेरी क्रिसमस. राहा ने जाते टाइम क्यूट अंदाज में पैप्स को बाय भी कहा. उन्होंने पैप्स को फ्लाइंग Kiss भी दी.

राहा की मुस्कान और और उनकी क्यूटनेस पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. सोशल मीडिया पर चंद मिनटों में ही राहा के वीडियो और फोटोज वायरल हो गए हैं. फैंस रिपीट मोड पर राहा के वीडियोज देख रहे हैं. 

बता दें कि पिछले साल क्रिसमस के मौके पर ही राहा का दीदार दुनिया को हुआ था. एक साल में नन्ही राहा काफी बड़ी हो गई हैं. वो बोलने भी लगी हैं. 

राहा को देखकर वाकई में फैंस का दिन और क्रिसमस दोनों ही स्पेशल बन गए हैं.