रणबीर की उंगली पकड़ चली बेटी राहा, कभी पिता ऋषि ने रखा था कंधे पर हाथ, वायरल हुई Photo

18 JUNE 

Credit: instagram

ऋषि कपूर को इस दुनिया को अलविदा कहे लंबा वक्त हो चुका है, लेकिन फैंस को उनकी याद आती ही रहती है. 

राहा संग रणबीर

अक्सर ही फैंस रणबीर-आलिया की बेटी राहा की फोटो के साथ ऋषि कपूर की एक जैसी दिखने वाली फोटोज ढूंढ कर ले आते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ. 

आलिया, रणबीर बेटी राहा संग राधिका-अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए इटली गए हुए थे. 

जहां एक्ट्रेस ने रणबीर और राहा की एक फोटो क्लिक की और इसे फादर्स डे पर शेयर किया. 

आलिया ने पिता-बेटी की एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की, जहां रणबीर बेटी राहा का हाथ पकड़ चलते दिखाई दिए. 

फोटो शेयर कर आलिया ने लिखा- इसे कैप्शन की जरूरत नहीं. फैंस इसे देख बेहद खुश हुए और ऋषि कपूर की एक पुरानी फोटो ढूंढ निकाली. 

ये फोटो ऋषि के ट्रीटमेंट के दिनों की है, जब वो न्यूयॉर्क में थे. एक्टर बेटे रणबीर के कंधे पर हाथ रखे चलते नजर आते हैं. 

फैंस को ये तस्वीरें इमोशनल कर रही है. कमेंट कर यूजर्स लिख रहे हैं- ये जीवन चक्र है. 

बता दें, ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को कैंसर से निधन हो गया था. वहीं राहा का जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ था.