3 June 2024
Credit: Yogen Shah
इटली में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का सेकेंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन खत्म हो चुका है. जश्न में शामिल हुए सभी बी-टाउन सेलेब्स अब वापस मुंबई लौट रहे हैं.
बीती देर रात रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी इटली से मुंबई लौटे. एयरपोर्ट पर आलिया-रणबीर को उनकी लिटिल डॉल राहा कपूर संग स्पॉट किया गया.
एयरपोर्ट पर राहा अपने पापा रणबीर कपूर की गोद में नजर आईं. रणबीर भी बेटी को लाड करते दिखे.
सबसे खास बात ये है कि इस बार राहा ने पैप्स को स्माइल करते हुए पोज दिए.
जी हां, राहा जब कार में अपने पापा रणबीर की गोद में बैठी दिखीं, तो पैपराजी उन्हें फिर से अपने कैमरों में कैद करने लगे.
पैप्स को देखकर राहा मुस्कुराने लगीं. उन्हें हंसते-खिलखिलाते हुए पोज दिए. बेटी को हंसता देख रणबीर भी खुशी से मुस्कुराने लगे, आलिया ने भी अपनी बेटी को लाड किया.
राहा को स्माइल करता देख फैंस उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं. नन्ही राहा की एडोरेबल स्माइल ने फैंस का सच में दिल जीत लिया है.
इतना ही नहीं राहा अपने प्यारे पापा रणबीर को प्यार से गाल पर Kiss करती भी दिखीं. रणबीर और राहा की क्यूट बॉन्डिंग वाकई में देखने लायक है.
बता दें कि इससे पहले अंबानी की क्रूज पार्टी से राहा की एक क्यूट फोटो वायरल हुई थी. तस्वीर में राहा मां आलिया की गोद में दिखी थीं.