सेट पर एक्टर को नहीं दी गई कुर्सी, सड़क पर बैठने को हुआ मजबूर, बोला- वो शर्मिंदगी...

10 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर राहुल बोस बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सालों से मौजूद हैं. अब तक उन्होंने 50 से भी ज्यादा फिल्में की हैं. लेकिन उन्हें यहां तक पहुंचने में मुश्किल वक्त का सामना भी करना पड़ा है.

राहुल बोस ने सुनाया किस्सा

लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में राहुल ने एक किस्सा सुनाया जहां फिल्म में उनका लीड रोल होने के बावजूद बैठने के लिए एक चेयर तक नहीं मिली थी.

राहुल बताते हैं, 'मुझे मेरी पहली फिल्म में बैठने के लिए चेयर नहीं दी गई थी. मैं लीड था, मैंने कभी संघर्ष नहीं किया. मैंने स्टेज से सीधा लीड रोल किया और फिल्म में कोई हीरोइन भी नहीं थी, सिर्फ मैं था.'

'बावजूद इसके मुझे सेट में बैठने को चेयर नहीं दी. कभी-कभी मैं रोड के डिवाइडर पर या रेलिंग पर बैठ जाता था जैसे कि कोई दिक्कत ही नहीं है.'

'लेकिन दूसरे लोगों के पास हमेशा चेयर होती थी. प्रोड्यूसर, उनकी बेटी, उनके अंकल, सबको एक कुर्सी मिली थी, सिर्फ मुझे ही नहीं मिली.'

राहुल आगे बताते हैं कि कई दिन ये देखकर उन्होंने खुद की चेयर सेट पर लाने का फैसला किया और वो भी काफी महंगी और शानदार ताकि दोबारा उन्हें यह सब ना सहना पड़े.

उन्होंने कहा, 'मैं एक रेस्टारेंट में गया और उनके पास सेट पर लगी चेयर का एक फैंसी वर्जन था. 30 साल पहले उसकी कीमत 10,000 रुपए थी, लेकिन मुझे अपनी चेयर मिल गई.'

'उसके बाद से मैं हमेशा अपनी चेयर लेकर गया हूं सेट पर, क्योंकि मैं दोबारा वही अपमान नहीं झेल सकता.' राहुल के साथ बैठे अपारशक्ति खुराना ने उनकी इस बात को कन्फर्म भी किया.

राहुल बोस ने फिल्म 'इंग्लिश अगस्त' से 1994 में एक्टिंग डेब्यू किया था. इस दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बर्लिन' के प्रमोशन में जुटे हैं. इसमें उनके साथ अपारशक्ति खुराना और इश्वाक सिंह हैं.