2 84

शूट के दौरान हादसा, आग में झुलसा राहुल वैद्य का चेहरा-निकली चीख, जन्नत-निया के उड़े होश

AT SVG latest 1

22 SEPT 2024

Credit: Social Media

Screenshot 2024 09 22 081413

लगता है कि रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' को किसी की नजर लग गई है. शो के सेट पर शूटिंग के दौरान एक के बाद एक हादसे होते जा रहे हैं. 

शो के सेट पर हुआ हादसा

Reem Shaikh 32

बीते दिनों शो में कुकिंग करते समय एक्ट्रेस रीम शेख का चेहरा तेल से जल गया था. वहीं, अब सिंगर राहुल वैद्य एक खतरनाक हादसे का शिकार हो गए हैं. 

शो के सेट से राहुल वैद्य का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि कुकिंग करते समय राहुल के पैन में आग लग गई और फिर आग की लपटें राहुल के चेहरें तक आ गईं. 

Snapinstaapp_video_AQOZYLJoHqNFpO3CbC4JQMZN1wpJp2beychiPjGdHHyg91broZHhOrpZkqMdu5TQ3CzMkZSBVeGjVeSYTVE2Mc60 1

Snapinstaapp_video_AQOZYLJoHqNFpO3CbC4JQMZN1wpJp2beychiPjGdHHyg91broZHhOrpZkqMdu5TQ3CzMkZSBVeGjVeSYTVE2Mc60 1

Screenshot 2024 09 22 081404

चेहरे तक आग की लपटें आने पर राहुल जोर से चिल्ला पड़े- मम्मी... प्लेटफॉर्म पर आग लगती देखकर अली गोनी भी घबरा गए. 

Screenshot 2024 09 22 081443

वहीं, राहुल की तरफ आग की लपटें देखकर निया शर्मा और जन्नत जुबैर भी डर से सहम गईं. डर से दोनों की चीखें निकल गई. आग देखकर अंकिता और विक्की जैन भी घबराकर पीछे हट गए.

rahul vaidya 13

राहत की बात ये है कि इस हादसे में राहुल बाल-बाल बच गए हैं. उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई.

rahul vaidya 17

लेकिन रीम के बाद राहुल के साथ हुए हादसे को देखकर फैंस अपने फेवरेट सेलेब्स की सेफ्टी को लेकर चिंता में दिखाई दे रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- उम्मीद है कि राहुल ठीक होंगे. दूसरे ने लिखा- मेकर्स को सेफ्टी का ध्यान रखना चाहिए. सेलेब्स को गाइडेंस देना चाहिए.  दूसरे ने लिखा- रीम के बाद अब राहुल...लगता है शो को नजर लग गई. 

Reem Shaikh 1

Reem Shaikh 1