22 SEPT 2024
Credit: Social Media
लगता है कि रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' को किसी की नजर लग गई है. शो के सेट पर शूटिंग के दौरान एक के बाद एक हादसे होते जा रहे हैं.
बीते दिनों शो में कुकिंग करते समय एक्ट्रेस रीम शेख का चेहरा तेल से जल गया था. वहीं, अब सिंगर राहुल वैद्य एक खतरनाक हादसे का शिकार हो गए हैं.
शो के सेट से राहुल वैद्य का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि कुकिंग करते समय राहुल के पैन में आग लग गई और फिर आग की लपटें राहुल के चेहरें तक आ गईं.
चेहरे तक आग की लपटें आने पर राहुल जोर से चिल्ला पड़े- मम्मी... प्लेटफॉर्म पर आग लगती देखकर अली गोनी भी घबरा गए.
वहीं, राहुल की तरफ आग की लपटें देखकर निया शर्मा और जन्नत जुबैर भी डर से सहम गईं. डर से दोनों की चीखें निकल गई. आग देखकर अंकिता और विक्की जैन भी घबराकर पीछे हट गए.
राहत की बात ये है कि इस हादसे में राहुल बाल-बाल बच गए हैं. उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई.
लेकिन रीम के बाद राहुल के साथ हुए हादसे को देखकर फैंस अपने फेवरेट सेलेब्स की सेफ्टी को लेकर चिंता में दिखाई दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- उम्मीद है कि राहुल ठीक होंगे. दूसरे ने लिखा- मेकर्स को सेफ्टी का ध्यान रखना चाहिए. सेलेब्स को गाइडेंस देना चाहिए. दूसरे ने लिखा- रीम के बाद अब राहुल...लगता है शो को नजर लग गई.