TV पर हुई सिंगर की बेइज्जती, छीना गया माइक, भारती-कृष्णा शॉक्ड

13 Sept 2024

Credit: Instagram

सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों लाफ्टर शेफ शो में फैन्स को अपने मजाकिया अंदाज से हंसाते नजर आ रहे हैं.

राहुल वैद्य का हटाया माइक

अब शो का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें राहुल की हरकत से सेट पर मौजूद कलाकार परेशान दिखे.

कुकिंग शो में राहुल डंडा लेते हैं और उसे हाथों से चारों ओर घुमाने लगते हैं. भारती कहती हैं कि ये इसे क्या हो गया.

वहीं कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि देखिए दोस्तों चलते शो में आर्टिस्ट का माइक कैसे निकलवाते हैं.

इसके बाद अली गोनी ने कहा कि भाई शो छोड़कर चला जा तू. इसके बाद राहुल जमीन पर बैठ जाते हैं.

राहुल की हालत देखकर भारती कहती हैं कि ये इंडियन टेलीविजन के इतिहास में पहली बार हुआ है. 

शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो देखकर फैन्स हंस-हंस कर लोटपोट हो गए हैं. सोचिए पूरा एपिसोड स्ट्रीम पर होने पर क्या हाल होगा.