झमाझम बारिश देखकर भी स्टेज से नहीं उतरीं गरबा क्वीन फाल्गुनी, जमकर नाचे फैन्स

11 अक्टूबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

देश के हर कोने में नवरात्र‍ि की धूम है. इस दौरान रातों में हर शहर में माता रानी की पूजा, डांडिया के प्रोग्रामों का आयोजन हो रहा है. लेकिन गरबा इवेंट के बीच बारिश हो जाए तो नजारा कैसा होगा?

नवरात्र‍ि के त्योहार में बारिश

बारिश भी तो उस इवेंट में जहां गरबा क्वीन सिंगर फाल्गुनी पाठक परफॉर्म कर रही थीं. खुले मैदान में ये इवेंट हो रहा था. नवरात्रि के दौरान उनके डांडिया शो में लोगों की भारी भीड़ जमा थी.

ऐसे में बारिश ने पूरा खेल ब‍िगाड़ने की कोश‍िश की. लेकिन हुआ इसका उलटा.

फाल्गुनी पाठक का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वो भारी बारिश में स्टेज से उतरने की बजाय छाता लेकर गाने गाती दिख रही हैं. लोग उनके गानों पर झूमते नजर आ रहे हैं.

इवेंट में कई हजार लोगों की भीड़ जमा थी जब अचानक से बारिश आ गई. बारिश इतनी तेज थी फिर भी फाल्गुनी ने गाना बंद नहीं किया और शो को जारी रखा.

लोगों का भी गरबे की ताल पर झूमने का जज्बा चंद मिनटों के लिए भी कम नहीं हुआ. लोग गरबा करते नजर आए और फाल्गुनी की धुन पर नाचते रहे.

लोगों की इस दीवानगी को देख कुछ लोगों ने लिखा, 'गुजराती लोगों को नवरात्र‍ि  में गरबा करने से बारिश भी नहीं रोक सकती.' तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'अद्भुत. क्यों भूल गए ना कोल्ड प्ले को??'

बात करें फाल्गुनी पाठक की तो वो हर साल नवरात्री के दौरान देश के हर एक कोने में जाकर गरबा का प्रोग्राम कराती हैं जहां लोग उनके गानों पर जमकर नाचते है. वो गुजरात में सबसे मशहूर गरबा की गायिका हैं.