19 FEB 2025
Credit: Instagram
प्रतीक बब्बर वैलेंटाइन डे पर प्रिया बनर्जी संग सात फेरे लेकर दूसरी बार पवित्र बंधन में बंधे. ये शादी पारिवारिक कलह की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोर रही है.
क्योंकि प्रतीक के पिता राज बब्बर और उनके सौतेले भाई-बहन आर्य बब्बर और जूही बब्बर को शादी में इनवाइट नहीं किया गया था.
आर्य ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में शेयर किए एक वीडियो में, पिता राज बब्बर का रिएक्शन शेयर किया. आर्य ने बताया कि वो शादी में न बुलाए जाने पर क्या बोले थे.
आर्य ने वीडियो में कहा कि अगर मीडिया वाले कल पूछेंगे कि- जैसे बचपन मैं पूछते थे, आपको कैसा लग रहा है?
आपके पापा का अफेयर चल रहा है? आपको कैसा लग रहा है आपके भाई की शादी है आप नहीं जा रहे? तो मैं क्या बोलूंगा?
फिर आर्य ने राज बब्बर की नकल करते हुए कहा कि- बोल देना... मर्द तो शादी करते रहते हैं.
हालांकि आर्य ने ये बातें अपनी एक कॉमेडी शो के दौरान कहीं. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा- ओरिजिनल बब्बर को थोड़ा झिझकने की जरूरत है.
आर्य का मजाक-मजाक में अपने ही भाई से मिले दर्द को इस तरह से जता देना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. यूजर्स का कहना है कि मूव ऑन करो भाई.
बता दें, इससे पहले आर्य ने इस सिचुएशन का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि मेरे पिता ने दो शादी की, प्रतीक ने दूसरी बार शादी की, मेरे कुत्ते की भी दो गर्लफ्रेंड्स हैं.
बता दें, प्रतीक राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे हैं. राज ने स्मिता से शादीशुदा होने के बावजूद शादी की थी. उनकी पहली पत्नी का नादिरा है, जिससे उन्हें दो बच्चे- आर्य और जूही हैं.