29 June 2024
Credit: Instagram
जूही बब्बर थिएटर और ड्रामा की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. थिएटर की दुनिया में नाम कमाने से पहले उन्होंने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया.
पर वो अपने पिता राज बब्बर और मां नादिरा बब्बर की तरह फिल्मों में कुछ कमाल नहीं दिखा सकीं. इसके बाद उन्होंने सिनेमा छोड़कर थिएटर जॉइन किया.
सालों बाद एक्ट्रेस ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की है. हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में उन्होंने कहा- दुर्भाग्य से मुझे पंजाबी या हिंदी सिनेमा में अच्छा काम नहीं मिला.
'मेरी फिल्म काश आप हमारे होते बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. फिर भी लड़कियों को फिल्में मिल जाती थीं. ऐसी फिल्में जिसमें तीन हीरो-हीरोइन होते थे. जहां आप बेवकूफी भरे रोल निभाते हैं.'
'लोग मुझसे कहते थे कि 2-4 ऐसे रोल कर लो. तुम अच्छी एक्ट्रेस हो, नोटिस हो जाओगी. मैंने कहा कि नहीं.'
जूही आगे कहती हैं- मुझे थिएटर में काम करके खुशी मिलती है. क्योंकि मुझे अपने बेटे से अपना काम छिपाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
'मेरी फैमिली में ज्यादातर लोग फिल्मों में काम करते हैं, लेकिन मुझे थिएटर चुनने का पछतावा नहीं है. यहां तक कि मेरे बेटे ने एक बार मुझसे पूछा कि एयरपोर्ट पर लोग आपका आटोग्राफ क्यों नहीं लेते?'
'मैंने उससे कहा कि क्योंकि मैं आपके पापा, नाना और मामा की तरह फेमस नहीं हूं.' पर्सनल लाइफ की बात करें, तो एक्ट्रेस ने 2019 में अनूप सोनी संग शादी रचाई थी.