12 Sep 2024
Credit: Juhi Babbar
राज बब्बर की लाडली बेटी जूही बब्बर अपनी शादीशुदा लाइफ में बहुत खुश हैं, लेकिन कुछ समय से वो बड़े पर्दे से गायब भी नजर आ रही हैं.
जूही जिस तरह का काम इंडस्ट्री में करना चाहती हैं, उन्हें वो करने का मौका नहीं मिल पा रहा है. हाल ही में फीवर एफएम संग बातचीत में जूही ने कहा- एक बड़ी ही सिम्पल सी बात है.
"वो ये है कि हमारी इंडस्ट्री में जो सबसे ज्यादा चलता है वो किस्मत है. आप किसी की भी औलाद हो सकते हैं, कहीं से भी आ सकते हैं, किस्मत में लिखा है बनना तो बनेंगे वरना नहीं."
"हमारी इंडस्ट्री में ग्रुप्स और लॉबीज बहुत बनती हैं. आज भी है ये और पापा के समय में भी था ये सब. पापा किसी ग्रुप या लॉबी का हिस्सा नहीं थे. तो हम तीनों बच्चों के अंदर भी ये चीज नहीं आई."
"हम कहां घुसें, कहां से हमें काम मिलेगा, ये हमारे लिए मुश्किल हो गया. इंडस्ट्री में लड़कियों को काम मिलना मुश्किल है. मुझे भी लोगों से 'ऐसे वैसे' वाले इनविटेशन मिले."
"पर मैंने कभी इसके बारे में किसी को नहीं बताया. मैं क्या बोलती. मैंने ये तक नहीं बताया कि मैं किसकी बेटी हूं. लेकिन लोग बहुत बेशर्म होते हैं, उन्हें फर्क नहीं पड़ता है कि आप किसकी बेटी हैं या आप कौन हैं."
"उन लोगों को खुद पर इतना गुमान होता है कि कोई उन्हें रिजेक्ट या मना कैसे कर सकता है. ये हमारी इंडस्ट्री के इशूज हैं. पर हां, सब ऐसे नहीं होते हैं, ये पहलू भी है."