'7 साल की थी जब पापा ने कहा- मैंने दूसरी शादी कर ली', राज बब्बर की बेटी का खुलासा  

17 Jan 2025

Credit: Instagram

राज बब्बर आज भी इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार्स में शुमार किए जाते हैं. लेकिन एक समय पर वो प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी हेडलाइन्स में रहे थे.

 एक्टर राज बब्बर का अफेयर

दरअसल, शादीशुदा राज बब्बर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल को दिल दे बैठे थे. बताया जाता है कि स्मिता पाटिल की वजह से ही राज बब्बर के पत्नी संग रिश्ते बिगड़े थे. स्मिता पाटिल को इसलिए होम ब्रेकर कहा जाने लगा था. 

अब राज बब्बर की बेटी और एक्ट्रेस जूही बब्बर ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में पिता की दूसरी शादी पर बात की. जूही ने बताया कि उनके पिता राज बब्बर ने उन्हें कब अपनी दूसरी पत्नी स्मिता पाटिल के बारे में बताया था. 

Lehren TV को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में जूही बब्बर ने कहा- मैं जब करीब 7 साल की थी, तब मेरे पिता ने मुझे स्मिता पाटिल जी संग उनकी दूसरी शादी के बारे में बताया था.

जूही आगे बोलीं- मेरे पिता ने मुझे उस टाइम पूरी सिचुएशन एक्सप्लेन की थी.

बता दें कि राज बब्बर ने साल 1974 में नादिरा से शादी रचाई थी. पहली शादी से राज बब्बर के दो बच्चे हैं. एक बेटी जूही बब्बर और बेटा आर्य बब्बर. 

लेकिन 1982 में फिल्म 'भीगी पलकें' में काम करते हुए शादीशुदा राज बब्बर की नजदीकियां एक्ट्रेस स्मिता पाटिल संग बढ़ गई थीं.

राज ने फिर स्मिता संग दूसरी शादी कर ली थी. मगर दोनों का साथ लंबा नहीं था. शादी के 3 साल बाद ही बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के बाद स्मिता पाटिल का निधन हो गया था.