कभी रेखा संग रहा अफेयर, पर नहीं की शादी, क्यों पहली पत्नी के पास लौटे थे राज बब्बर?

17 FEB

Credit: PTI/Getty/India Today

एक्टर और राजनेता राज बब्बर की पर्सनल लाइफ हमेशा से सुर्खियों में रही. लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त वो रेखा के प्यार में दीवाने थे.

रेखा संग रिश्ते में थे राज

पुराने एक इंटरव्यू में राज ने रेखा संग रिश्ते को कुबूल किया था. उनके मुताबिक, एक्ट्रेस ने जिस तरह बुरे वक्त में उन्हें संभाला वो अट्रैक्ट हो गए थे.

राज के मुताबिक, स्मिता पाटिल के निधन के बाद वो टूट गए थे. वहीं रेखा भी अपने लॉन्ग रिलेशनशिप से मूव ऑन होने की कोशिश कर रही थीं.

दोनों को लाइफ के सबसे इमोशनल पलों में एक दूसरे का साथ मिला. धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ने लगी थीं.

उनकी फिल्म 'अगर तुम ना होते' के सेट पर मुलाकात हुई. जल्द उनकी दोस्ती डीप इमोशनल कनेक्शन में बदल गई.

रेखा और राज के बीच मजबूत कनेक्शन था. बावजूद इसके उनका रिश्ता लंबा नहीं चला. वे खुद भी जानते थे इस रिश्ते की नींव लंबी नहीं होगी.

क्योंकि राज ने पहली पत्नी नादिरा को तलाक नहीं दिया था. इसलिए उन्होंने नादिरा और बच्चों संग वापस जाने का फैसला किया.

राज बब्बर का ये फैसला रेखा को नागवार गुजरा, वो पूरी तरह से टूट गई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों में इसे लेकर खूब झगड़ा हुआ था.

गुस्से में रेखा ने राज के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस करने की कोशिश की थी. मगर पुलिस अधिकारियों ने इसे प्यार में हुई तकरार समझकर केस फाइल नहीं किया.

राज की पहली शादी नादिरा जहीर से हुई थी. कुछ सालों बाद उन्होंने स्मिता पाटिल से दूसरी शादी की. एक्ट्रेस की मौत के बाद वो पहली पत्नी के पास वापस लौटे.