Raj Kapoor 100: बूढ़े पिता रणधीर कपूर का सहारा बनीं करिश्मा, इवेंट में ऐसे संभाला, PHOTOS

13 Dec 2024

Credit: Yogen Shah

राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी को कपूर खानदान धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहा है. इस मौके पर राज कपूर की कई फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. 

करिश्मा ने रणधीर को संभाला

3 दिन चलने वाले इस प्रोग्राम के लिए पूरे कपूर परिवार ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी इनवाइट किया है. वो किस दिन इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं, इसके बारे में जानकारी नहीं है. 

इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रणधीर बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं. ऐसे में बेटी करिश्मा कपूर उनका सहारा बनीं. 

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाथों में हाथ डाले इवेंट पर पहुंचे. आलिया ने सिम्पल साड़ी पहनी थी, जिसका ब्लू बॉर्डर था. खुले बालों से लुक कम्प्लीट किया हुआ था.

वहीं, रणबीर कपूर, ब्लैक लॉन्ग नेहरू जैकेट और व्हाइट पायजामी में दिखे. उन्होंने राज कपूर जैसी मूंछें लगाई थीं. ये नकली थीं या असली, वही बता सकते हैं. 

करीना कपूर, सैफ अली खान के साथ इवेंट में पहुंची. सैफ ने ऑल ब्लैक सूट पहना था. वहीं, करीना ने क्रीम और महरून बॉर्डर का अनारकली सूट पहना हुआ था.

प्रेम चोपड़ा भी अपने परिवार के साथ इस इवेंट का हिस्सा बनें. शरमन जोशी के साथ ये नजर आए. ब्लैक सूट-बूट में प्रेम काफी अच्छे लग रहे थे. 

नीतू कपूर ने इवेंट के लिए सिल्वर सूट चुना था. हैवी दुपट्टे के साथ इसे कैरी किया था. वहीं, बेटी रिद्धिमा कपूर ने ऑफ व्हाइट और गोल्डन सूट पहना था. 

आदर जैन अपनी मंगेतर के साथ राज कपूर 100 प्रोग्राम का हिस्सा बनें. ब्लू सूट और व्हाइट शर्ट में आदर काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं, मंगेतर ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी हुई थी. 

करिश्मा कपूर ने ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी थी, जिसपर गोल्डन जरी का बारीक काम हुआ था. बंद गले का ब्लाउज पहना था. रानी हार से लुक कम्प्लीट किया था. 

नव्या नवेली नंदा भी इस इवेंट का हिस्सा रहीं. ऑफ व्हाइट पायजामी कुर्ता और दुपट्टा उन्होंने कैरी किया था. बाल खुले रखे थे. लुक सिम्पल था.

श्वेता बच्चन ब्लैक सूट में बेटे अगस्त्य के साथ इस इवेंट में पहुंचीं. श्वेता का ये सूट अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था. अगस्त्य ब्लैक सूट में थे.

विक्की कौशल, ब्लू लाइन सूट पहनकर इवेंट में शामिल हुए. कटरीना कैफ हर बार की तरह इस बार भी इवेंट से गायब ही नजर आईं.

आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान बेटी शाहीन भट्ट के साथ इस इवेंट में पहुंची. दोनों ही काफी खूबसूरत लग रही थीं. आलिया ने पापा मुकेश भट्ट का स्वागत किया.