8 June 2024
Credit: Social Media
साल 2009 में शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी रचाई थी. दोनों ने इससे पहले 2 साल एक-दूसरे को डेट किया था, इसके बाद ये कदम उठाया था.
दोनों ही अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश हैं. इनके दो बच्चे हैं. वियान और समीशा, दोनों ही काफी क्यूट हैं. पर शिल्पा से पहले राज कुंद्रा की पहले भी शादी हो रखी थी.
हाल ही में राज कुंद्रा की एक्स वाइफ ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि शिल्पा शेट्टी ने उनके घर और रिश्ते में फूट डलवाई. घर में कलेश करवाए.
एक्स वाइफ कविता ने कहा- मैं जब दोनों की फोटो देखती हूं तो लगता है कि ये मेरे पति के साथ है. मेरी लाइफ जी रही है. इसकी जगह मैं थी और मैं ही होती.
"मैं अपनी शादी संभाल रही थी, लेकिन शिल्पा से राज लगातार बात करते रहे. राज को फर्क नहीं पड़ता था कि हम दोनों के रिश्ते में फूट डली है, क्योंकि उनको कोई और मिल गया था."
"मेरे से ज्यादा तेज और पॉपुलर भी. राज ने मेरे से जबरदस्ती तलाक लिया. वो मुझे पोक कर रहे थे. मैंने जब उनसे पूछा कि क्या वो मेरे से तलाक लेकर शिल्पा से शादी करेंगे तो वो इस सवाल को इग्नोर करते थे."
कविता ने शिल्पा के लिए ये भी कहा कि उन्होंने कविता और राज का घर तोड़ा है. रिश्ते में दरार लेकर आई हैं. अपना घर बसाने के लिए एक्ट्रेस ने ये सब किया.