'पहले मीडिया ने नंगा किया फिर जेल में हुआ, इस दर्द से टूट गया था' बोले राज कुंद्रा

27 Oct 2023

Credit: Instagram

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अपनी फिल्म UT 69 को लेकर चर्चा में हैं. ये उनका बॉलीवुड डेब्यू है. मूवी में उन्होंने जेल में काटे मुश्किल दिनों को रिवील किया है. 

राज कुंद्रा ने क्या कहा?

Credit: Instagram

पिंकविला से बातचीत में राज ने जेल के दिनों का जिक्र किया. कैसे आर्थर रोड जेल में उन्हें अपमानित होना पड़ा, सबके सामने उनके कपड़े उतारे गए... इन सभी मोमेंट्स पर उन्होंने चर्चा की.

वो कहते हैं- ये अपमानजनक है क्योंकि वो नंगा ही कर देते हैं आपको. कपड़े उतरवाकर चेक करते हैं कहीं आप नशीला पदार्थ तो साथ में लेकर नहीं आए हो.

वो सबके सामने आपके कपड़े उतरवाएंगे. आपको ऐसा महसूस होगा जैसे अपनी सारी गरिमा को खो दिया है. सोचोगे कि काफी कुछ तो झेलकर यहां आए हो.

अब यहां पर भी नंगा कर रहे हैं. मीडिया तो नंगा कर ही रही थी मुझे. ऊपर से ये भी हो गया. इसलिए मैं बहुत निराश और दुखी था.

जिन दिनों राज पोर्नोग्राफी केस में जेल गए थे, तब ये भी सुनने को मिला था कि पत्नी शिल्पा संग उनका रिश्ता खत्म हो जाएगा. दोनों अलग होने का फैसला ले रहे हैं.

इस पर राज ने कहा- शिल्पा ने मुझे बस एक लाइन कही थी और वो मुझे जिंदगी भर याद रहेगी. मैं हद दर्जे का नास्तिक था, लेकिन वो साई बाबा की बड़ी भक्त थी.

''शिल्पा ने मुझसे कहा था- राज अंदर से भरोसा रखो, श्रद्धा सबुरी.'' मुश्किल दिनों में शिल्पा ने कभी पति का साथ नहीं छोड़ा था. वो उनकी ढाल बनकर रहीं.

बात करें फिल्म UT 69 की, ये 3 नवंबर 2023 को रिलीज हो रही है. राज कुंद्रा की सच्ची कहानी पर बनी ये फिल्म शाहनवाज अली ने डायरेक्ट की है.