आज भी यंग दिखता है 'कोई मिल गया' का ये एक्टर, 21 साल में इतना बदला लुक! PHOTOS

25 Dec

Credit: Rajat Bedi

साल 2003 में आई फिल्म 'कोई मिल गया' हम सभी को याद है. इसमें नजर आए विलेन राज सक्सेना के किरदार को रजत बेदी ने अदा किया था. 

नहीं बदला रजत का लुक

फिल्म में भले ही रजत ने एक ऐसा किरदार निभाया जिसके बाद शायद उन्हें फैन्स का हेट झेलना पड़ा, लेकिन बीते 21 सालों में रजत का लुक कुछ खास नहीं बदला है.

54 साल के रजत आज भी काफी यंग और डैशिंग लगते हैं. परिवार के साथ क्रिसमस पार्टी एन्जॉय करने के लिए रजत, दिवंगत एक्टर शशि कपूर के घर पहुंचे. 

इस दौरान पैपराजी को परिवार के साथ इन्होंने पोज दिया. रेड पैंट्स, व्हाइट शर्ट आर शूज में रजत काफी हैंडसम लग रहे थे. उन्हें देखकर लग नहीं रहा था कि उनकी उम्र 54 साल है. 

साथ में पत्नी और बच्चे भी थे. रजत की एक बेटी और एक बेटा है जो अच्छी खासी उम्र के हैं. फैन्स रजत को देखकर कह रहे हैं कि वो अब भी यंग दिखते हैं.

एक फैन ने लिखा- रजत के बेटे उन्हीं पर गए हैं. लगता नहीं कि रजत इतने बड़े बेटे के पिता हैं. अपनी फिटनेस इन्होंने अभी तक कायम रखी हुई है.

बता दें कि रजत हिंदी सिनेमा से दूर हैं, लेकिन रीजनल सिनेमा में काम कर रहे हैं. साल 2023 में इन्हें पंजाबी और तेलुगू फिल्म में आखिरी बार देखा गया था.