तलाकशुदा हीरो को बाथरूम में किया Kiss, मां के सामने खुली पोल, शरमाई एक्ट्रेस

3 JAN

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और चुम दरांग का बॉन्ड काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों का रिश्ता दोस्ती से कहीं ज्यादा है.

करण-चुम की kiss के किस्से

फैमिली वीक में सभी के घरवालों ने आकर इमोशनल किया. चुम की मां भी आईं. उनके सामने सबने करणवीर की खिंचाई की.

एक वीडियो सामने आया है जिसमें रजत दलाल की मां ने मस्ती करते हुए चुम की मां के सामने बाथरूम सीन का जिक्र किया.

इसमें करण, चुम दरांग, ईशा, रजत, विवियन, अविनाश, रजत और चुम की मां के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठे हुए हैं. तभी रजत की मां ने पंच मारा.

उन्होंने कहा, करण ने तो सीख ली होगी चुम की भाषा. एक्टर ने कहा- हां थोड़ी-थोड़ी.  फिर रजत की मां बोलीं- बहुत प्यारे लगते हो बाथरूम में जाते हो ना जो, अच्छे लगते हो.

तब करण वीर मेहरा ने उनकी बात को घुमाने की कोशिश की और कहा, मैं तो लगभग पूरे घर में ही घूमता रहता हूं.  वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.

इस दौरान चुम और उनकी मां मुस्कुराती हुई दिखीं. चुम-करणवीर के घरवालों ने उनके रिश्ते पर बिग बॉस में कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.

मालूम हो, एक एपिसोड में चुम और करण को बाथरुम में एकसाथ जाते देखा गया था. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने करण को गाल पर Kiss की थी.

उस दिन करणवीर का जन्मदिन था. इसलिए चुम ने करीबी दोस्त पर प्यार लुटाया था. बाथरूम सीन पर श्रुतिका ने उन्हें खूब चिढ़ाया था.