बिग बॉस में छाया जाट छोरा, दबंगई से खेला गेम- सेलेब्स संग लिए पंगे, मचाई खलबली

27 NOV

Credit: Instagram

बिग बॉस में हरियाणा का जाट छोरा गर्दा उड़ा रहा है. यहां बात हो रही है पावरहाउस रजत दलाल की. वो बीबी हाउस में छाए हुए हैं.

गेमर निकले रजत दलाल

सीजन 18 वैसे तो बोरिंग जा रहा है. टीवी और फिल्मों के बड़े सितारे जैसे विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोड़कर बैकफुट पर खेल रहे हैं.

फिल्टर्स के साथ टीवी पर खुद को प्रेजेंट कर रहे हैं. मगर रजत पहले दिन से खुद को साबित कर रहे हैं. जैसे हैं खुद को वैसे ही दिखाया है.

डंके की चोट पर किसी से भी भिड़ जाते हैं. चाहे विवियन हो या करण, पंगा लेने से डरते नहीं. अपनी बुलंद आवाज और पॉइंट्स की वजह से शो में स्टैंडआउट करते हैं.

रजत को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. मिड सीजन में आकर वो दिमाग से गेम खेलने लगे हैं. भले ही समीकरण की राजनीति या ग्रुप ही क्यों ना बनाना पडे़.

रजत के समीकरण की वजह से इन दिनों घर में बने दो ग्रुप्स (विवियन और करण का ग्रुप) का गेम उलट-पुलट हो रहा है. फैंस को उनकी दंबग पर्सनैलिटी पसंद आई है.

रजत फ्रंटफुट पर गेम खेल रहे हैं, इसलिए सलमान और मेकर्स की तरफ से भी उन्हें पुश मिलता दिख रहा है. वो शो को भरपूर कंटेंट दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर रजत को लेकर बज है. एल्विश एंड आर्मी भी रजत के सपोर्ट में हैं. लोग उन्हें गेमर रजत बुलाने लगे हैं.

रजत की सॉफ्ट साइड लोगों का दिल छू रही है. रिश्तों के लिए उनकी आंखें नम होते देखा गया है. उनका ये साइड कम ही दिखता है.

रजत अगर यूं ही खेलते रहे तो टॉप 5 में उनका जाना गारंटीड है. क्योंकि क्लियर कट गेम खेलकर वो सेलेब्स पर भारी पड़ते दिख रहे हैं.