26 NOV
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 मिड सीजन में पहुंच चुका है. गेम में रोमांच हर हफ्ते बढ़ रहा है. कंटेस्टेंट्स को रिश्तों में आए दिन झटका लग रहा है.
अपकमिंग शो का प्रोमो सामने आया है, एक बार फिर टाइम गॉड की रेस में घरवालों को आगे निकलकर अपनी दावेदारी पक्की करनी होगी.
लेकिन इस बार टाइम गॉड बनाने का फैसला एक्स टाइम गॉड्स के हाथों में होगा. विवियन डिसेना, दिग्विजय राठी और रजत दलाल अपनी चाल खेलते दिखे.
रजत ने शिल्पा शिरोडकर को टाइम गॉड की रेस से बाहर किया. दोनों की दुश्मनी पिछले कई दिनों से लाइमलाइट में बनी हुई है.
रजन ने शिल्पा को आउट करते हुए कहा- अब लात से ही मारना पड़ेगा. फिर वो एक्ट्रेस के मिनिएचर को लात मारकर तोड़ते हैं.
रजत को जवाब देते हुए शिल्पा ने कहा- आप शब्दों से तो मार ही देते हो. लात से भी मार ही दो. वीडियो देख लगता है दोनों का झगड़ा लंबा चलने वाला है.
बीते वीकेंड का वार में भी शिल्पा-रजत ने एक दूसरे पर तंज कसा था. रजत के मुताबिक, शिल्पा गेमर हैं. करण और विवियन की दोस्ती को इस्तेमाल कर रही हैं.
प्रोमो के मुताबिक, शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, कशिश कपूर, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा टाइम गॉड बनने की रेस से बाहर हो चुके हैं.
सोशल मीडिया पर बिग बॉस फैनक्लब का दावा है ईशा सिंह बीबी हाउस की नई टाइम गॉड बनी हैं. वो विवियन डिसेना के ग्रुप में हैं.