'थप्पड़ मारता हुआ लेकर जाऊंगा', रजत ने दिग्विजय को धमकाया, सरेआम की लड़ाई, Video

5 MARCH

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में दिग्विजय राठी और रजत दलाल के बीच छत्तीस का आंकड़ा देखने को मिला था. शो में आने से पहले वे दोस्त थे, घर में उनकी दुश्मनी हुई.

रजत-दिग्विजय में झगड़ा

दोनों का मंगलवार रात रीयूनियन हुआ था. ECL के इवेंट में वो मिले थे. लेकिन बात तब बिगड़ी जब रजत ने दिग्विजय को उनके द्वारा बोले गए बयान के लिए कंफ्रट किया.

पब्लिक प्लेस पर रजत ने गुस्से में दिग्विजय को थप्पड़ मारने और पीटने की धमकी दी. उनके साथ गाली गलौच की. दिग्विजय को धक्का मारा.

रजत ने फ्रेम में दिग्विजय को लेकर कहा- भाई ने बोला था मैं एक क्रिमिनल हूं, मेरे घरवालों को शर्म आती है मेरे साथ रहने में. मैं पुलिस से भागा हुआ हूं गुजरात में.

जवाब में दिग्विजय ने पूछा कि मैंने कब उन्हें क्रिमिनल कहा? ये सुन रजत गुस्से में बोले- यहां से थप्पड़ मारता हुआ रोड तक लेकर जाऊंगा.

फिर वो दिग्विजय को धक्का देते हैं. दोनों में बहसबाजी होने लगती है. रजत-दिग्विजय के दोस्त मैटर सुलझाने की कोशिश करते हैं.

ये पूरा मैटर कैमरे में कैद हो जाता है. लेकिन फैंस को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. दोनों का ये मामला सुलझ चुका है. लड़ाई के बाद उनमें भाईचारा हो गया है.

रजत-दिग्विजय ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर कर कहा सब खत्म हो गया है. कुछ शब्द हमें एक दूसरे के बुरे लगे थे. आप लोग भी चिल करो.

रजत ने कहा- भाईचारे में निपटा लो अच्छा रहता है. मैंने प्री-पी रखा था, वो पीने के बाद मुझसे ऐसा हो जाता है. वीडियो में दोनों चिल करते दिखे.