27 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
राजीव खंडेलवाल टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे हैं. वहीं बॉलीवुड में वो अभी भी अपनी जगह तलाश रहे हैं. इस बीच एक्टर ने अपने साथ हुआ एक कास्टिंग काउच का किस्सा सुनाया.
एक्टर ने बताया कि एक फिल्म प्रोड्यूसर ने उनसे 'फेवर' लेने का इशारा किया था. उसने उनके लिए गाना भी गाया. लेकिन जब एक्टर ने उनकी बात मानने से मना कर दिया तो उन्हें धमकी भी दी.
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में एक्टर से पूछा गया कि क्या वो शख्स पॉपुलर है. इसपर उन्होंने कहा, 'हां. उसने अभी हाल में ही 100 करोड़ की फिल्म दी है. ये उसी ने मुझसे कहा.'
उन्होंने आगे कहा, 'वो मुझे स्क्रिप्ट नहीं दिखा रहा था. लेकिन उसने मेरे लिए गाने की जिद्द की. सोचिए इस बारे में. कोई आपके सामने बैठकर कह रहा है कि मैंने सुना था आप बेहद हैंडसम हैं.'
'लेकिन आपके अंदर कुछ तो मैस्क्युलिन है. इससे मुझे हिंट मिल गया था. उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं उसकी फिल्म करना चाहता हूं और मैंने उससे स्क्रिप्ट मांगी.'
'उसने कहा मैं यूं ही किसी को स्क्रिप्ट नहीं दिखाता. लेकिन तुम मुझे पसंद हो. मैं तुम्हारे लिए गाना गाऊंगा. उसने कहा जब मैं गा रहा हूं तो मेरी आंखों में देखो.'
'गाना गाने के बाद उसने मुझसे फिर पूछा कि मैं उसकी फिल्म करूंगा क्या. मैंने कहा स्क्रिप्ट देखनी है. वो उठा और उसने मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया.'
एक्टर ने आगे बताया, 'उसने मुझे मेरी कार तक छोड़ा और कहा कि मैं तुम्हें दो फिल्म की डील के लिए साइन करने वाला था. मैं भी देखता हूं तुम अपनी जिंदगी में कहां पहुंचते हो.'
राजीव खंडेलवाल के मुताबिक, उन्हें इस वाकये के बाद अपनी फिल्म 'आमिर' मिल गई थी. उन्होंने उस शख्स को इस फिल्म के प्रीमियर पर बुलाया था, लेकिन वो नहीं आया.