22 FEB 2024
Credit: Instagram
एक्टर राजीव खंडेलवाल एक वक्त टीवी इंडस्ट्री के सुपरस्टार थे. 'कहीं तो होगा' शो में सुजल के रोल ने उन्हें फेम दिलाया.
टीवी पर अपनी धाक जमाने के बाद राजीव ने फिल्मों का रुख किया. लेकिन उनकी ये जर्नी आसान नहीं रही थी.
क्योंकि तब टीवी एक्टर्स को कम आंका जाता था. उन पर मेकर्स पैसा लगाने से कतराते थे. टीवी का पॉपुलर फेस होना भी राजीव के काम नहीं आया था.
2008 में उनकी डेब्यू फिल्म आमिर आई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं राजीव की मूवी को प्रोड्यूसर्स नहीं मिल रहे थे. कोई अपना पैसा टीवी एक्टर की मूवी पर इंवेस्ट नहीं करना चाहता था.
एक इंटरव्यू में राजीव ने कहा- जब मैं आमिर कर रहा था. अनुराग कश्यप ने मुझे बाद में बताया कि वो कई सारे प्रोड्यूसर्स के पास गए थे.
अनुराग ने कहा था- मैं हर जगह गया और कहा कि मेरे पास राजीव खंडेलवाल है. जो काफी पॉपुलर है. तो प्रोड्यूसर्स ने कहा- हमें पॉपुलर नहीं चाहिए.
अगर तुम फिल्म में कोई न्यूकमर लेते हो तो ठीक है, हमें चलेगा. लेकिन टीवी एक्टर शायद नहीं. एक्टर के मुताबिक, अनुराग को उनपर भरोसा था.
राजीव ने कहा- अनुराग फाइनली विकास बहल से मिले. मुझे बाद में बताया गया कि विकास ने अनुराग से पूछा था- तुम राजीव को क्यों चाहते हो? क्या तुम्हारा बजट कम है?
अनुराग-विकास को राजीव पर भरोसा था. इसलिए ये फिल्म बन पाई. राजीव के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्मों के अलावा ओटीटी पर भी एक्टिव हैं.