2 NOV
Credit: Social Media
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने साल 2019 में टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा संग शादी रचाई थी. इस शादी से कपल की एक बेटी भी है. लेकिन 4 साल बाद 2023 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
तलाक के बाद बेटी मां चारु संग रहती है. लेकिन राजीव अक्सर बेटी से मिलने जाते हैं. उसके साथ टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. दोनों बेटी के खातिर तलाक के बाद भी दोस्त बने हुए हैं.
तलाक के बाद एक साथ घूमने फिरने पर राजीव और चारु को कई दफा ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन उन्होंने हमेशा यही कहा कि उन्होंने बेटी के खातिर एक दूसरे संग दोस्ती का रिश्ता बनाया हुआ है.
लेकिन अब हाल ही में बेटी जियाना की तीसरी बर्थडे पार्टी से राजीव मिसिंग रहे. अपनी लिटिल प्रिंसेस के बर्थडे पर राजीव ने पोस्ट शेयर करके बताया कि वो बेटी से मिलना तो चाहते थे, लेकिन उन्हें ग्रीन सिग्नल नहीं मिला.
राजीव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लाडली प्रिंसेस संग कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में वो अपनी बेटी को लाड करते दिखे.
फोटोज शेयर करते हुए राजीव ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरी लिटिल मंचकिन जियाना. अपना थर्ड बर्थडे अच्छे से एन्जॉय करो.
मैं तुमसे मिलने के लिए कितना बेकरार था और इस स्पेशल दिन तुम्हारे साथ रहना चाहता था, लेकिन मुझे तुम्हारे पास आने के लिए ग्रीन सिग्नल नहीं मिला.
मगर आपके फ्यूचर बर्थडे पर आपके पापा आपके साथ रहेंगे. आपको बहुत याद कर रहा हूं. आपसे बहुत प्यार करता हूं.
हालांकि, राजीव ने पोस्ट में ये वजह नहीं बताई है कि आखिर क्यों वो बेटी के बर्थडे पर उससे मिल नहीं पाए. लेकिन उनकी पोस्ट देखकर यूजर्स का मानना है कि चारु ने राजीव को उनकी बेटी से मिलने से रोका होगा.
कुछ यूजर्स कमेंट सेक्शन में राजीव से पूछ भी रहे हैं कि क्या उनकी एक्स वाइफ ने उन्हें उनकी बेटी से दूर कर दिया है? हालांकि, सच क्या है ये तो राजीव और चारु ही बता सकते हैं.