8 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और उनके एक्स हसबैंड राजीव सेन पिछले कुछ वक्त से साथ नजर आ रहे हैं. दोनों हाल ही में अपनी बेटी जियाना के साथ दुबई की ट्रिप पर भी गए थे.
चारू और राजीव को साथ वक्त बिताते, मस्ती करते और सोशल मीडिया पर एक दूसरे को कॉम्प्लमेंट देते देखा गया था. ऐसे में माना जा रहा था कि दोनों फिर से साथ आ गए हैं.
अब अपने नए इंटरव्यू में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. राजीव ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि वो और चारू अब दोस्त हैं.
राजीव ने कहा, 'मैं और चारू अच्छे दोस्त बने हुए हैं और हम पेरेंट्स के तौर पर जियाना को वक्त दे रहे हैं. मैं इसके आगे कुछ और नहीं कहना चाहूंगा.'
अपनी ट्रिप के बारे में राजीव ने कहा, 'को-पेरेंटिंग अच्छी चल रही है. ये जरूरी है कि जियाना को मुझसे ज्यादा से ज्यादा टाइम मिले और दुबई की हमारी ट्रिप भी बढ़िया थी. मुझे उसके साथ बहुत वक्त बिताने को मिला.'
राजीव ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, 'मेरी पर्सनल लाइफ पर सोशल मीडिया की नजर का निगेटिव असर मुझपर कभी नहीं पड़ा. मैं हमेशा से खुले दिमाग का खुश इंसान रहा हूं.'
चारू असोपा और राजीव सेन ने एक दूसरे से 2019 में शादी की थी. इसके कुछ महीनों में भी राजीव एक्ट्रेस से अलग हो गए थे. कई बार साथ आने, दूर जाने के बाद दोनों का तलाक 2023 में हो गया था.