24 May 2024
Credit: Instagram
मुंबई की सेशन कोर्ट ने एक्ट्रेस लैला खान और उनके परिवार की हत्या के मामले में दोषी सौतेले पिता परवेज टाक को मौत की सजा सुनाई है.
ये पूरा मामला 14 साल पुराना है. दोषी परवेज ने लैला, उनकी मां और चार भाई-बहनों की हत्या कर दी थी. इसके बाद उनके शवों को फार्म हाउस में गाड़ दिया था.
लैला के पिता नादिर पटेल ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. महीनों की छानबीन के बाद जब लैला, उनकी मां और भाइयों के शव बरामद हुए, तो हर कोई सन्न रह गया.
सालों बाद एक बार फिर लैला खान केस हेडलाइंस में है. आज बहुत सारे लोग होंगे शायद जिन्हें एक्ट्रेस के बारे में ज्यादा कुछ ना पता हो.
जानते हैं कि कौन थीं लैला खान, जो अब सिर्फ यादों में किस्से-कहानियां बनकर रह गई हैं. लैला खान मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली थीं. उनका असली नाम रेशमा पटेल था.
बॉलीवुड डेब्यू से पहले उन्होंने अपना नाम बदला और वो दुनिया के लिये लैला खान बन गईं. लैला बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थीं.
2002 में उनका ये सपना पूरा हुआ. एक्ट्रेस ने कन्नड़ फिल्म 'मेकअप' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
लैला ने 2008 में फिल्म 'वफा' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके लीड हीरो राजेश खन्ना थे.
उस समय राजेश खन्ना उम्र में उनसे काफी बड़े थे, लेकिन स्क्रीन पर लैला ने अपने को-एक्टर संग बेबाक होकर रोमांस किया. उम्मीद थी कि राजेश खन्ना और लैला की मूवी हिट होगी.
पर ऐसा नहीं हुआ. 'वफा' फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही. 'वफा' के बाद उन्होंने 'फरार' फिल्म में भी काम किया और जमकर बोल्ड सीन दिये.
रोमांटिक मूवीज करने के बावजूद लैला का बॉलीवुड सफर कुछ खास नहीं रहा. इसलिये उन्होंने बी और सी ग्रेड मूवीज में काम किया.
लैला की मां सेलिना पटेल ने तीन शादियां की थीं. सेलिना की पहली शादी नादिर शाह पटेल से हुई थी, जिनकी बेटी लैला खान थीं. एक्ट्रेस का करियर कुछ खास नहीं चल रहा था.
इसलिये वो मां के साथ दुबई सेटल होने का प्लान बना रही थीं. इससे पहले 2011 में मां के साथ अपने फार्महाउस पर छुट्टी मनाने गई थीं, जहां से वो वापस कभी नहीं लौट पाईं.