3 FEB
Credit: Instagram
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल हैं. दोनों की फैमिलीज भी काफी कनेक्टेड हैं.
एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया के चक्कर काट रहा है जहां दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना अपने दामाद अक्षय कुमार के बारे में बात करते दिखे.
राजेश बातों बातों में अक्षय के अफेयर्स की ओर इशारा कर दिया था. साथ ही बेटी ट्विंकल को बड़ी सलाह भी दे डाली थी.
राजेश ने कहा था कि अक्षय सही में बहुत हेराफेरी करते हैं वो हेराफेरी वाला आदमी है. इस उम्र में हमारा जो जमाई है वो बहुत गाता है.
कभी वो भूल भुलैया करता है, कभी हेरा फेरी करता है, फिर हेरा फेरी 2 करता है. बहुत हेरा फेरी करता है ये.
मैंने तो अपनी बेटी को भी बोला है. मैंने कहा है, देखो टीना बाबा...जरा इसकी लगाम खींच के रखना, लेकिन इतनी भी नहीं खींचना कि टूट जाए.
बता दें, ट्विंकल बता चुकी हैं कि जब उन्होंने अपनी मां डिंपल कपाड़िया को बताया था कि उन्हें अक्षय से शादी करनी है तो वो चौंक गई थीं.
उन्होंने कहा था कि दो साल साथ में रहो, तब अगर तुम्हें लगे कि साथ रह सकते हैं, तब शादी करना. मैं शादी कर चुकी हूं मुझे पता है कैसा लगता है.