चाचा-मामा का मिल रहा था रोल, TV से बनाई दूरी, अब फिल्मों में किस्मत आजमा रहा एक्टर

2 Feb 2025

Credit: Rajesh Kumar

'साराभाई वर्सेस साराभाई' से पॉपुलर हुए एक्टर राजेश कुमार ने टीवी से दूरी बना ली है. अब वो फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 

राजेश ने बनाई टीवी से दूरी

राजेश ने एक इंटरव्यू में बताया- टीवी पर लंबी कमिटमेंट करनी पड़ती है. फिर मुझे टीवी पर लीड रोल भी नहीं मिल रहे हैं. 

"टीवी अब ज्यादातर यंग कपल्स पर फोकस कर रहा है. और इस स्टेज पर मैं चाचा या मामा के रोल में फिट बैठता हूं जो कि मुझे करने नहीं हैं."

"न ही मुझे ये रोल्स अब एक्साइट करते हैं. हालांकि, मैं इस मीडियम की इज्जत करता हूं. अपनी स्किल्स को बेहतर करने के लिए ये अच्छी जगह है."

"हालांकि, टीवी से जब मैं फिल्मों में आया तो मेरे लिए ये बड़ा चैलेंज रहा. किरदार इस मीडियम में स्पॉटलाइट में रहता है. थोड़ी मेहनत मुझे करनी पड़ी."

"पर मैं ओटीटी और फिल्में करके खूब खुश हूं. बाकी मैं फार्मिंग की पढ़ाई पूरी करके फिर से खेती का काम शुरू करूंगा."