एक्टर को नहीं रास आई खेती-किसानी, कर्ज में डूबा, 1 लाख के लिए मुंडवाया सिर

29 Sep 2024

Credit: Rajesh Kumar

'देश में निकला होगा चांद', 'साराभाई र्सेस साराभाई' जैसे शोज करने के बाद घर-घर में पॉपुलर हुए राजेश कुमार की जिंदगी में एक समय ऐसा आया, जब उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी. किसान बनने की राह पर निकल पड़े.

राजेश ने मुंडवाया सिर

पर ये जर्नी राजेश के लिए बहुत आसान नहीं थी. राजेश इस दौरान काफी कर्ज में भी डूब गए. सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में राजेश ने कहा- मैंने एक्टिंग छोड़कर पापा के साथ खेती-किसानी करने का सोचा.

"मैंने 'शार्क टैंक इंडिया' के दो राउंड भी क्लियर कर लिए थे. पर तीसरे में मुझे रिजेक्ट कर दिया गया. मुझे लगा कि मैं बड़ा फेस हूं और नाम भी तो मुझे तो एंट्री मिल ही जाएगी, लेकिन मेरे सपने टूट गए."

"कोलकाता में मेरी प्रेजेंटेशन थी, उसमें मैं रिजेक्ट हुआ था. मेरे पिता ने मुझे टिकट के पैसे दिए थे. पर जब मैं इसके लिए निकल रहा था तो मेरे साथ एक अच्छी चीज हुई."

"वो ये कि मुझे फिल्म 'हड्डी' के लिए कॉल आई. मेकर्स मेरे से मिलना चाहते थे. मेरी कॉन्फिडेंस हिला हुआ था क्योंकि मैं काफी समय से एक्टिंग नहीं कर रहा था."

"उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया. मैं डरा था, लेकिन गया. उन्होंने मुझे कहा था कि वो मेरा ऑडिशन लेंगे, लेकिन नहीं लिया, मुझे ऐसे ही फाइनल कर लिया."

"कहा कि प्रोडक्शन का लड़का पैसों के बारे में बात कर लेगा. फिर बोले कि मुझे इस रोल के लिए अपना सिर मुंडवाना होगा. मैंने कहा कि एक लाख रुपये एक्स्ट्रा दोगे तो करवा लूंगा. वो तैयार हो गए. मुझे फिल्म मिल गई."