12 अक्टूबर 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
राजेश कुमार टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के जाने-माने एक्टर हैं. 'साराभाई वर्सेस साराभाई' शो में रोशेष का किरदार निभाकर उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी.
अब एक्टर ने अपने टीवी शो 'कौन अपना कौन पराया' के शूट को याद किया है. 2001 में आए इस शो से राजेश कुमार की एक दर्दनाक याद जुड़ी हुई है. जिसकी शूटिंग वो एक्टर मनोहर सिंह के साथ कर रहे थे.
दैनिक भास्कर संग बातचीत में एक्टर ने कहा, 'हमें एक नौ मिनट लंबा सीक्वेंस शूट करना था. शॉट ऐसा था कि मैं बार में बैठा शराब पी रहा हूं और मेरे पिता आते हैं.'
'वो मुझे उस हालात में देखते हैं और थप्पड़ मारते हैं. तब तक मैंने किसी शराबी का रोल नहीं किया था. तो कैरेक्टर में घुसने के लिए मैंने ब्रैंडी का एक शॉट मार लिया था.'
'हमने रिहर्सल की और आखिरकार हम फाइनल शॉट शूट करने लगे. हमने 7 मिनट का सीक्वेंस शूट कर लिया था 2 मिनट का बचा था, ये वो पल था जब मुझे थप्पड़ पड़ना है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मनोहर जी ने मुझे इतनी जोर का झापड़ मारा कि मेरे कानों में एक अजीब सी गूंज काफी वक्त तक रही. शॉट खत्म हुआ और पूरा क्रू चुपचाप खड़ा था.'
'मैं ये सोचने से खुद को नहीं रोक पाया कि इन्होंने मुझे इतनी जोर से क्यों मारा? उन्होंने तुरंत मुझे गले लगाया और कहा कि मुझे माफ कर दो, तुम्हें लग गई होगी, मैंने आपको थप्पड़ इसलिए मारा ताकि आप समझ सको कि एक्टिंग करते हुए नहीं पीनी चाहिए.'
'फिर हमने वॉक की और फिर उन्होंने मुझे एक शराबी में होने वाले 11 लक्षणों के बारे में बताया. मुझे लगता है कि उनकी ये बात हमेशा मेरे साथ रही. मैंने अपनी कला की गंभीरता को समझा.'