जब एक्टर को अक्षय-सलमान ने खिलाया घर का खाना, दरियादिली से हुए इमोशनल, निकल पड़े आंसू

25 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

राजेश शर्मा फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. उन्हें कई छोटी-बड़ी फिल्मों से लेकर वेब सीरीज में देखा जा चुका है.

राजेश ने सुनाया किस्सा

राजेश ने अब अक्षय कुमार और सलमान खान से जुड़ा किस्सा सुनाया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे अक्षय ने उन्हें घर का खाना ऑफर किया तो वो इमोशनल हो गए थे.

राजेश शर्मा ने कहा, 'अक्षय खाने के बड़े शौकीन हैं. जब मैं फिल्म लक्ष्मी के सेट पर था और खाना खा रहा था, उन्होंने मुझे फोन करके बुलाया था. तब मैं उनके पास ये सोचते हुए पहुंचा कि मैंने क्या कर दिया.'

'जब मैं उनके पास पहुंचा तो उन्होंने मुझे अपने घर का बना खाना खिलाया. मैं उनके इस व्यवहार से पूरी तरह चौंक गया था. मुझे लगा कि एक सुपरस्टार मुझे खाना ऑफर कर रहे हैं. मैं बहुत इमोशनल हो गया और मेरी आंखों में आंसू आ गए थे.’

राजेश ने सलमान खान के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, '‘मैं सलमान जी के बारे में क्या कह सकता हूं? वो एक बेहतरीन इंसान हैं. उनके साथ मेरी पहली फिल्म बजरंगी भाईजान थी.'

एक्टर ने आगे बताया, 'लंच के दौरान हमारा खाना टीम की तरफ से अलग से लगता था. लेकिन वो मुझे बुलाकर अपने साथ खाना खिलाते थे.’

फिल्म इंडस्ट्री में राजेश शर्मा का सफर आसान नहीं रहा है. महज 20 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. जिम्मेदारी के चलते उन्हें नौकरी करनी पड़ी थी.

राजेश का कहना है कि वो हमेशा से एक्टिंग ही करना चाहते थे. घर की जिम्मेदारी के चलते वो फिल्मों और थिएटर से दूर हो गए थे. लेकिन अब उन्हें कई फिल्मों में देखा जा चुका है.

'बजरंगी भाईजान' और 'लक्ष्मी' के अलावा राजेश 'मिसेज अंडरकवर', 'मर्दानी 2', 'डार्लिंग्स' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्हें 'पाताल लोक' सीरीज में भी देखा गया था.