'संघी नहीं हैं पापा', क्या बोल गईं ऐश्वर्या? मचा बवाल, रजनीकांत को देनी पड़ी सफाई

29 JAN 2023

Credit: Instagram

'लाल सलाम' फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट पर ऐश्वर्या से उनके पिता रजनीकांत के धार्मिक विश्वास पर सवाल किया गया था. 

रजनीकांत ने किया बेटी का बचाव

इसके जवाब में उन्होंने जो कहा उसपर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई. अब उनके सपोर्ट में रजनीकांत खुद सामने आए हैं. उन्होंने बेटी के स्टेटमेंट पर सफाई दी है. 

रजनीकांत काफी स्पिरिचुअल पर्सन हैं, लेकिन अपनी श्रद्धा को लेकर उन्होंने कभी खुलकर बात नहीं की है. वो इस इशू पर काफी ट्रोल भी हो चुके हैं. 

ऐसे में जब ऐश्वर्या से पूछा गया तो वो बोलीं कि मेरे पापा संघी नहीं हैं, जैसा कि लोग समझते हैं. अगर वो संघी होते तो लाल सलाम का हिस्सा कभी नहीं बनते. 

ऐश्वर्या के इस स्टेटमेंट पर मचे बवाल के बाद रजनीकांत ने सफाई में कहा- उसने कहीं भी ये नहीं कहा कि संघी बुरा शब्द है. 

ऐश्वर्या का मतलब था कि अप्पा (रजनीकांत) एक स्पीरिचुअल इंसान हैं तो लोग उन्हें ऐसे क्यों बुला रहे हैं या कह रहे हैं. इसमें और कोई मतलब नहीं है. 

ऐश्वर्या को संघी का मतलब भी नहीं पता था. उन्हें टीम से किसी ने बताया कि संघी वो होते हैं जो एक पर्टिकुलर पार्टी को सपोर्ट करते हैं. 

ऐश्वर्या ने कहा था- हम भी इंसान हैं, जब लोग बेवजह ट्रोल करते हैं तो गुस्सा आता है. बुरा लगता है. अक्सर लोग मेरे पिता को संघी बुलाते हैं. 

रजनीकांत की लाल सलाम एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इसे उनकी बेटी ऐश्वर्या ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी.