अनंत की शादी में जमा ऐसा रंग, बारात में नाचे 73 साल के रजनीकांत, देखते रह गए सारे स्टार्स

12 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

मुकेश और नीता के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का जश्न कुछ अलग ही है. यहां पहुंचने वाला हर मेहमान डांस फ्लोर पर आग लगाता नजर आ रहा है.

अनंत संग नाचे रजनीकांत

इस आलीशान शादी में साउथ सिनेमा के थलाइवर रजनीकांत भी अपने परिवार संग पहुंचे हैं. ऐसे में रजनी सर को दूल्हे राजा अनंत अंबानी संग कदम थिरकाते देखाा गया.

अनंत अंबानी और रजनीकांत का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को बारात में कदम से कदम मिलाते देखा जा सकता है. उनके साथ हमेशा एनर्जी से भरे रणवीर सिंह भी दिख रहे हैं.

ये शायद पहली बार है जब 73 साल के रजनीकांत को किसी इवेंट में नाचते हुए देखा जा रहा है. उनका अंदाज भी सबसे अलग है. फैंस के लिए ये वीडियो किसी ट्रीट से कम नहीं है.

अनंत अंबानी की शादी में एक शख्स जिसने पूरा डांस फ्लोर अपने नाम किया हुआ है वो हैं रणवीर सिंह. रणवीर, गोविंदा से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक के पॉपुलर गानों पर ठुमके लगा चुके हैं.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी पीछे नहीं हैं. दोनों ने अनंत अंबानी की बारात में जमकर ठुमके लगाए. दोनों के डांस का इनसाइड वीडियो सामने आया है.

विदेशी स्टार जॉन सीना भी मस्ती और धमाल के मामले में पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी बारातियों के साथ ढोल पर डांस किया. अनंत और राधिका की शादी का रंग अलग् ही है.