6 March 2024
Credit: Instagram
2024 अंबानी परिवार के लिए खास होने वाला है. उनके घर के सबसे छोटे चिराग अनंत की इस साल शादी है. बीते दिनों जामनगर में उनकी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज हुई.
बॉलीवुड, साउथ से लेकर हॉलीवुड के सेलेब्स इस पार्टी की शान बने. थलाइवा रजनीकांत अंबानी के फंक्शन में बेटी और पत्नी संग पहुंचे थे.
जामगनर से लौटने के बाद रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने इंस्टा पर अंबानी परिवार के नाम स्पेशल पोस्ट लिखा है.
ऐश्वर्या ने नीता और मुकेश अंबानी की तारीफ की. उन्हें शानदार होस्ट बताया. इवेंट्स को उन्होंने मैजिकल कहा.
वो लिखती हैं- अनंत और राधिका की सबसे मैजिकल प्री-वेडिंग रही. अम्मा और अप्पा के साथ कभी नहीं भुलाए जाने वाला यादगार वीकेंड बिताया.
फोटोज में ऐश्वर्या ने जामनगर की अपनी पूरी जर्नी को दिखाया है.पहली फोटो में वो पेरेंट्स संग प्राइवेट जेट में बैठी चिटचैट कर रही हैं.
एक फोटो में रजनीकांत पत्नी के साथ जामनगर में अपने रूम के बाहर बैठे हैं और खूबसूरत नजारों का मजा ले रहे हैं.
हस्ताक्षर सेरेमनी की इसमें कई फोटोज शामिल हैं. एक तस्वीर में रजनीकांत बिल गेट्स से मुलाकात करते हुए दिखे.
जामनगर में बिताए सुकून के यादगार पलों को ऐश्वर्या हमेशा के लिए संजोए रखना चाहती हैं. उनकी ये ट्रिप उन्हें आजीवन याद रहेगी.