8 OCT
Credit: Instagram
फिल्म 'वेट्टैयां' में सदी के महानायक और थलाइवा रजनीकांत 33 साल बाद स्क्रीन शेयर करेंगे. मूवी के ऑडियो लॉन्च में रजनीकांत ने बिग बी की तारीफ की.
तमाम रुकावटों के बावजूद जिस तरह वो करियर में आगे बढ़े. महानायक की उपाधि अपने नाम की, इससे थलाइवा इंप्रेस्ड हैं.
रजनीकांत ने बिग बी के उस दौर का जिक्र किया, जब वो कंपनी ABCL के डूबने पर दिवालिया हो गए थे. उनपर करोड़ों का कर्ज चढ़ गया था.
कर्ज के बोझ को उतारने के लिए महानायक ने दिन-रात मेहनत की. वो 1 दिन में 18 घंटे काम करते थे. मुंबई में प्रॉपर्टीज को बेचना पड़ा था. इसमें उनका जुहू का बंगला भी शामिल था.
तब बॉम्बे फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उनके डाउनफॉल को सेलिब्रेट किया था. मुश्किल दौर में बिग बी ने फिल्ममेकर यश चोपड़ा से काम मांगा था.
रजनीकांत ने कहा- एक दिन वो यश चोपड़ा के घर मंकी कैप पहनकर गए क्योंकि उनके पास ड्राइवर तक को देने के पैसे नहीं थे. उन्होंने यश चोपड़ा से काम मांगा.
डायरेक्टर ने तुंरत चेक साइन कर उन्हें दिया. इसे अमित जी ने लेने से मना किया. कहा कि वो ये चेक तभी लेंगे जब उन्हें काम देंगे. ऐसे उन्हें फिल्म मोहब्बतें मिली, फिर केबीसी मिला.
रजनीकांत ने कहा- अमिताभ ने उस दौर में सब कुछ किया. हर तरीके के ऐड किए. बॉम्बे फिल्म इंडस्ट्री के लोग ये देख हंस रहे थे.
कई हेल्थ इश्यूज के बावजूद अमिताभ ने 3 साल तक दिन के 18 घंटे काम किया. सबका कर्जा चुकाया, बेचा हुआ पुराना घर वापस लिया, उसे लेन में तीन घर खरीदे.
''ये है अमिताभ बच्चन, अब वो 82 साल के हो गए हैं, फिर भी दिन के 10 घंटे काम करते हैं.'' फैंस 'वेट्टैयां' में दोनों सुपरस्टार्स को साथ देखने के लिए बेताब हैं.