21 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अमिताभ बच्चन जल्द ही सुपरस्टार रजनीकांत संग फिल्म Vettaiyan में नजर आने वाले है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है.
शुक्रवार को चेन्नई में इस फिल्म का ऑडियो लॉन्च हुआ था, जिसमें रजनीकांत पहुंचे. वहीं अमिताभ वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़े. यहां थलाइवर ने बिग बी को लेकर इमोशनल स्पीच दी.
रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन के मुश्किल दिनों को याद किया जब वो आर्थिक संकट से गुजर रहे थे. एक्टर ने कहा, 'जब अमित जी फिल्मों को प्रोड्यूस कर रहे थे उन्हें घाटा होने लगा था.'
'उनके पास अपने वॉचमैन को देने के लिए भी पैसे नहीं थे. उनका जुहू वाला घर नीलाम होने वाला था. पूरा बॉलीवुड उनपर हंस रहा था. दुनिया आपके गिरने का इंतजार करती है.'
'लेकिन अगले तीन सालों में उन्होंने विज्ञापन किए, केबीसी किया और सारे पैसे कमा लिये. अपने तीनों घरों को वापस खरीदा. इसमें जुहू के उसी रोड पर एक और घर भी शामिल था.'
'वो सही में हमारी प्रेरणा हैं. 82 साल के हो गए हैं लेकिन फिर भी रोज 10 घंटे काम करते हैं.' रजनीकांत ने ये भी कहा कि अमिताभ के पिता बड़े लेखक थे, लेकिन एक्टर ने अकेले एकदम अलग करियर को चुना.
उन्होंने बताया कि अमिताभ के एक्सीडेंट के बाद इंदिरा गांधी उन्हें देखने गई थीं. तब लोगों को पता चला था कि बिग बी और राजीव गांधी एक वक्त पर साथ पढ़ा करते थे.
बात करें फिल्म Vettaiyan की तो इसमें अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की जोड़ी को सालों बाद साथ देखा जाने वाला है. ये फिल्म 10 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर रिलीज होगी.