एक ओर फैंस धनुष की अपकमिंग फिल्म कैप्टन मिलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं.
पिछले कुछ समय से चर्चा है कि धुनष और ऐश्वर्या रजनीकांत तलाक नहीं ले रहे हैं और उनके बीच में सुलाह हो गई है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों के बीच अब कोई बॉन्ड नहीं रहा.
अब हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि धनुष-ऐश्वर्या फिलहाल ऑफिशियली तलाक के मूड में नहीं हैं. क्योंकि दोनों अपने काम में बिजी हैं और लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं.
धनुष और ऐश्वर्या ये मान चुके हैं कि अब वो कपल के तौर पर साथ नहीं रह सकते हैं. इसलिए दोनों ने अलग रहने का फैसला किया.
कपल अब साथ नहीं है, लेकिन दोनों के पास डिवोर्स लेने का समय भी नहीं है. ऐश्वर्या और धनुष कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी तभी देंगे, जब दोनों में से कोई शादी करना चाहेगा.
धनुष-ऐश्वर्या अलग होकर सुकून भरी लाइफ जी रहे हैं और अपने बच्चों की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं.
बता दें कि धुनष और ऐश्वर्या की शादी 2004 में हुई थी. शादी के 18 साल बाद 2022 में दोनों ने अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला किया.