14 July 2024
Credit: Instagram
12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधे. 13 जुलाई को अंबानी परिवार ने छोटे बेटे-बहू के लिए शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखी.
सेरेमनी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बड़े-बड़े गुरू और बॉलीवुड सेलेब्स अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे.
अंबानी के जश्न में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की भी मुलाकात हुई.
बिग बी के सामने आते ही रजनीकांत ने उनके आगे सिर झुकाया और झुककर तुरंत पैर छुए.
सुपरस्टार होने के बावजूद उन्होंने जिस तरह अमिताभ बच्चन को सम्मान दिया. वो देखकर फैन्स काफी खुश हो गए.
फैन्स ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कहा- इसलिए आप सुपरस्टार हैं. अन्य फैन ने लिखा- एक सुपरस्टार का दूसरे सुपरस्टार के प्रति सम्मान देखकर दिल खुश हो गया.
वहीं कई सारे लोगों ने कहा कि दो लीजेंड को एक फ्रेम में देखकर मजा आ गया. बहुत से फैन्स ने वीडियो में हार्ट इमोजी बनाकर अमिताभ-रजनीकांत को प्यार भेजा. वाकई ऐसे लम्हे कम होते हैं.