7 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
नेटफ्लिक्स की सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाइजैक' में राजीव ठाकुर के काम को खूब सराहा जा रहा है. अब एक्टर ने बताया है कि वो शो को मना करने वाले थे.
अपने नए इंटरव्यू में राजीव ने बताया कि उन्हें कपूर शर्मा के साथ अमेरिका के टूर पर जाना था. ऐसे में सीरीज और टूर की डेट आपस में क्लैश हो रही थीं. इसकी वजह से उन्होंने शो को न बोलने का सोचा.
इंडिया टुडे से बातचीत में राजीव ठाकुर ने कहा कि दोस्त कपिल शर्मा की वजह से वो सीरीज में काम कर पाए. एक्टर बोले, 'ये सब कपिल की वजह से हुआ है, जो मैं सीरीज कर पाया.'
'सीरीज की टीम से मुझसे पिछले साल जून की डेट मांगी थी, जो मैंने पहले ही अमेरिका टूर के लिए कपिल को दी हुई थीं. इसलिए मैंने शो को न कहने का फैसला किया.'
'जब कपिल को इस बारे में पता चला तो उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया कि मैं IC 814 में काम करूं. उन्होंने मुझसे कहा, 'तू सीरीज कर, हम शो पुश कर देंगे.''
'और इस तरह हमारे शो जुलाई तक पोस्टपोन हो गया था. उन्होंने मुझे पुश किया और मैं इस बात के लिए उनका शुक्रगुजार हूं. यही तो सच्चे दोस्त हैं.'
राजीव ठाकुर ने बताया कि 'कपिल शर्मा शो' की उनकी पूरी टीम ने उन्हें सपोर्ट किया. अर्चना पूरन सिंह शो में उन्हें देखकर बेहद खुश थीं. कपिल ने शो देखकर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को मैसेज भी किया था.
राजीव ठाकुर, नेटफ्लिक्स पर वापसी कर रहे हैं. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 2 में उन्हें कपिल शर्मा और बाकी कलाकारों के साथ देखा जाएगा.