IC 814 के लिए कपिल शर्मा टीम ने की राजीव की तारीफ, पर चुप रहे सुनील ग्रोवर, क्यों?

12 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'द कपिल शर्मा शो' में राजू का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन राजीव ठाकुर को हाल ही में IC 814 सीरीज में देखा गया. अब एक्टर ने बताया है कि उनके शो की टीम का सीरीज को देखने के बाद क्या रिएक्शन था.

राजीव ने कही ये बात

एक इंटरव्यू में राजीव ठाकुर ने बताया कि सुनील ग्रोवर के अलावा बाकी सभी कलाकारों ने उनका काम देखने के बाद उनकी तारीफ की. 

पिंकविला से बातचीत में राजीव ने कहा, 'सुनील ग्रोवर पाजी के अलावा, सभी ने अपनी खुशी जताई और मुझे मुबारकबाद दी. मुझे लगता है कि वो अभी बिजी होंगे और टाइम मिलते ही शो देखेंगे.'

'मैं कपिल पाजी के साथ था जब मुझे मालूम हुआ कि सीरीज रिलीज हो गई है और मैंने कपिल को बताया और उन्होंने मुझे इसके लिए शुभकामनाएं दी.' 

'उन्होंने पूरी सीरीज एक बार देख ली और उनको ये पसंद भी आई. उन्होंने अनुभव सिन्हा को मैसेज किया और बाद में मुझे कॉल किया और मेरी तारीफ की.'

राजीव ने आगे बताया कि सीरीज देखने के बाद अर्चना पूरन सिंह ने उनसे क्या कहा था. वो बोले, 'अर्चना मैम का रिएक्शन दिल छू लेने वाला था. उन्होंने हमेशा मुझे बढ़ावा दिया है और मानती आई है कि मुझे कॉमेडी से उतना नहीं मिला.'

'उनको मालूम था कि मैं एक वेब सीरीज कर रहा हूं लेकिन कौन सी वो नहीं पता था. जब उन्होंने ट्रेलर देखा, तो उन्होंने उसे इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया, जिसमें लिखा था कि मैं पहचान में नहीं आ रहा.'

'उन्होंने पूरी सीरीज देखने के बाद मुझे मैसेज किया और मेरे काम की तारीफ करते हुए कहा कि वो खुश हैं कि मुझे एक बड़ा काम मिला जिससे मुझे एक्टिंग में पहचान मिल सकी.'

आखिर में राजीव ने बताया कि कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने भी उनका काम देखने के बाद उनको मुबारकबाद दी और उनकी तारीफ की थी. 

बात करें कि राजीव ठाकुर जल्द 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के दूसरे सीजन में नजर आने वाले हैं. 21 सितंबर से ये शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.