rajiv thakur 14ITG 1738997392173

एक्टर ने देखी तंगी, पिता की दुकान में काम कर चलाया खर्च, कपिल शर्मा के शो ने बदली जिंदगी

AT SVG latest 1

30 Mar 2025

Credit:  Instagram

rajiv thakur 19ITG 1738997404542

राजीव ठाकुर एक फेमस कॉमेडियन और एक्टर हैं. 'द कपिल शर्मा' शो से उन्हें खास पहचान मिली है. आज वो तगड़ी कमाई करते हैं. 

क़ॉमेडियन ने देखे मुश्किल दिन

rajiv thakur 15ITG 1738997393640

लेकिन एक समय पर उन्होंने काफी मुश्किल भरे दिन देखे हैं. राजीव का बचपन तंगी में गुजरा. उन्हें 50 ग्राम अमूल बटर का पैकेट भी अपने बहन-भाइयों के साथ शेयर करना पड़ता था. 

rajiv thakur 11ITG 1738997386430

राजीव ने बताया कि बचपन में उन्होंने काफी गरीबी देखी, लेकिन फिर भी हमेशा उन्होंने बड़े सपने देखे. लेकिन अब वो लग्जरी लाइफस्टाइल से बिल्कुल भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करते. 

पुराने दिन याद करते हुए राजीव ने कहा- मुझे हमेशा से अमूल मक्खन काफी पसंद रहा है. हर रविवार हमें 50 ग्राम का एक पैकेट मिलता था. 

मैं उसे अपने भाई और बहन के साथ शेयर करके खाता था, क्योंकि मैंने कठिन समय देखा है. मगर अब मैं बेहतर स्थिति में हूं, इसलिए मेरे पास हमेशा मक्खन होता है.

राजीव ने बताया कि वो पहले अपने पिता की दुकान पर काम करके खर्च चलाते थे. फिर कॉलेज में उन्होंने थिएटर भी सीखा.

राजीव ने इससे पहले डीएनए को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनका बचपन काफी गरीबी में गुजरा है. उनके परिवार ने एक समय पर काफी संघर्ष भरे दिन देखे हैं. 

उनके पिता को अरेंज मैरिज करने की वजह से पद से हटा दिया गया था. कॉमेडियन ने बताया कि उनके जन्म के बाद उनके पिता को भी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. 

आग लगने की वजह से उनके पिता की मशीनें खत्म हो गई थीं. मगर अब राजीव तगड़ी कमाई करते हैं और आलीशान जिंदगी जीते हैं.