'हीरो' बनने में लगे 15 साल, नहीं मानी हार-किया स्ट्रगल, एक्टर बोला- सपना कभी...

7 Sep 2024

Credit: Rajiv Thakur

'द कपिल शर्मा शो' में राजीव ठाकुर, 'चंदू चायवाला' का किरदार करते नजर आते थे. 15 साल तक वो कॉमेडी की दुनिया में अपना नाम बनाते रहे.

राजीव का स्ट्रगल

पर राजीव के सपने कुछ अलग थे. वो हमेशा से ही एक एक्टर या हीरो बनना चाहते थे, लेकिन पैसा कमाने में इतने बिजी हो गए कि सपना भूलते रहे.

हाल ही में बॉलीवुड नाउ संग बातचीत में राजीव ने बताया कि 15 साल मैंने पैसा कमाया और घर बनाया. मुंबई में हर किसी के लिए सर्वाइव करना मुश्किल होता है.

"मेरे लिए भी मुश्किल रहा. 15 साल मेरे लिए कोई हेडलाइन नहीं छपी. न मैंने कोई इंटरव्यू दिया. मैं बस कॉमेडी करता रहा."

"मैं एक्टर बनना चाहता था, एक्टिंग करना चाहता था, लेकिन अपने इस सपने को पूरे करने में मुझे 15 साल लग गए. हालांकि, दो साल पहले मेरी एक फिल्म आई थी, लेकिन वो छोटे बजट में बनी थी तो लोगों को पता भी नहीं चला उसके बारे में."

"आज जब लोग मुझे 'आई सी 814' में एक आतंकवादी का किरदार करते हुए देख रहे हैं तो वो मुझे प्यार दे रहे हैं. कहते हैं न कि आप अपने सपने कभी नहीं भूलते हो."

"मुझे कपिल भाई ने बहुत सपोर्ट किया है. हालांकि, लोगों ने मुझे इसके लिए काफी ताने भी दिए. उनका ये तक सोचना रहा कि कपिल पाजी की वजह से मैं यहां हूं, लेकिन ऐसा नहीं है."