30 JAN
Credit: Instagram
एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी 15 नवंबर 2021 को हुई थी. शादी के 3 साल बाद क्या उनके घर किलकारी गूंजने वाली है?
ऐसा हम नहीं बल्कि कई यूजर्स दावा कर रहे थे. ये सारा मामला शुरू हुआ था राजकुमार और पत्रलेखा की स्पेशल पोस्ट के बाद.
29 जनवरी को कपल ने इंस्टा पर अपनी रोमांटिक फोटो के साथ एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर लिखा था- कुछ स्पेशल आ रहा है. आपके साथ शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकते.
वैसे कपल ने ये पोस्ट अपने किसी प्रोजेक्ट को प्रमोट करते हुए किया था. लेकिन यूजर्स ने उनके पेरेंट्स बनने का अनुमान लगा लिया.
एक शख्स ने लिखा- क्या आपके बच्चा होने वाला है. दूसरे ने पूछा- क्या आप पेरेंट्स बनने वाले हैं. किसी ने कहा- गुडन्यूज आने वाली है.
लोगों के ऐसे रिएक्शन देखकर राजकुमार ने पोस्ट कर रिएक्ट किया. उन्होंने फैंस की प्रेग्नेंसी थ्योरी को ब्रेक किया.
उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन को अपडेट कर लिखा- हम अभी पेरेंट्स नहीं बनने जा रहे हैं. बावजूद इसके कुछ फैंस अभी भी उनकी बातों पर यकीन नहीं कर रहे हैं.
हालांकि राजकुमार ने अपनी पोस्ट के सस्पेंस को रिवील नहीं किया है. अटकलें हैं, वो पत्नी के साथ नेटफ्लिक्स के किसी प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं.
राजकुमार और पत्रलेखा ने फिल्म सिटीलाइट्स में साथ काम किया था. सालों डेटिंग के बाद कपल ने शादी की. दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.