28 Aug 2024
Credit: Instagram
पत्रलेखा इंडस्ट्री की जानी-मानी और पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो अपने काम के साथ-साथ अपनी लवस्टोरी से भी सबको प्रेरित करती हैं.
2021 में उन्होंने एक्टर राजकुमार राव से शादी रचाई थी. शादी से पहले दोनों 10 साल तक लिवइन में भी रहे थे.
गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप को लेकर वो बात बताई, जिससे अब तक सब अनजान थे.
पत्रलेखा ने कहा कि 'मैं और राज काफी सालों तक रिलेशनशिप में रहे. मैं उनकी आर्ट से काफी इंस्पायर थी. मैंने उनसे कहा कि मुझे भी आपसे कला सीखनी है.'
'वो मुझे ट्रेनिंग देने लगे और इस दौरान हम एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में भी आ गए. एक बार हमारा 5-6 दिन के लिए ब्रेकअप हो गया था. लेकिन फिर राज ने कहा कि ये ठीक नहीं है.'
'हमें इस तरह रिश्ते को हल्के में नहीं लेना चाहिए. इसके बाद लॉकडाउन हुआ हम एक साथ रहने लगे. करीब 6 महीने साथ रहने के बाद एहसास हुआ कि हमें शादी कर लेनी चाहिए.'
'मैं राज के साथ अपने घर गई. पापा से कहा कि मैं राज से शादी करना चाहती हूं. पापा बहुत खुश थे और अप्रैल में हमारी शादी फिक्स हुई, लेकिन इस बीच मेरे पापा की डेथ हो गई.'
'पापा की डेथ के बाद हम शादी नहीं करने वाले थे. लेकिन मेरी मम्मी ने कहा कि तुम शादी करो. वो शादी में आएंगे और आशीर्वाद देंगे.'
'मैं बता नहीं सकती उस वक्त मुझे क्या महसूस हो रहा था. मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन और मेरे पापा हमारे बीच नहीं थे. लेकिन जब राज जैसा पार्टनर साथ हो, तो हर तकलीफ कम लगती है.'