औरतों ने बजाई ढोलक, राजकुमार राव ने जमाया रंग, सब भूलकर नाचे 'विक्की'

3 अक्टूबर 2024

Credit: Instagram

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के प्रमोशन में जुटे हैं.

जमकर नाचे विक्की और विद्या

दोनों अलग-अलग शहरों में जाकर अपनी फिल्म का बढ़-चढ़कर प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में दोनों एक्टर फिल्म के एक इवेंट में भी पहुंचे.

इवेंट में शादी की तरह गाने बजाने वाले मौजूद थे. ढोलक मंजीरा के साथ कुछ औरतें भी वहां पर थीं. ऐसे में इवेंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया.

वीडियो में राजकुमार और तृप्ति ढोलक और मंजीरे की ताल पर नाचते दिखे. वहां मौजूद औरतें शादी में बजने वाले गाने गा रहीं थी.

राजकुमार एक तरफ दिल खोलकर नाच रहे थे तो वहीं उनके साथ तृप्ति भी उनका साथ निभाने के लिए गानों पर झूमती नजर आईं.

बात करें फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की, तो फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म से एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत बॉलीवुड में एक लंबे अरसे के बाद वापसी कर रही हैं.

फिल्म में राजकुमार और तृप्ति के अलावा विजय राज, अर्चना पूरन सिंह, टीकू तलसानिया जैसे कलाकार भी शामिल हैं. फिल्म को डायरेक्ट राज शांडिल्य ने किया है.

बात करें राजकुमार के बाकी प्रोजेक्टस की, तो वो बहुत जल्द फिल्म 'मालिक' में एक्शन अवतार में भी नजर आएंगे. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने जन्मदिन पर फिल्म का पोस्टर शेयर करके दी.