एक्टर ने बीवी से भरवाई मांग, खूब हुआ ट्रोल, बोला- कुछ रीति-रिवाज...

27 Nov 2024

Credit: Rajkummar Rao

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने लेडी लव पत्रलेखा से साल 2021 में शादी की थी. उस दौरान एक्टर इस बात को लेकर सुर्खियों में आए थे कि उन्होंने पत्रलेखा से अपनी मांग में सिंदूर लगवाया था.

राजकुमार ने भरवाई मांग

इस बात को लेकर राजकुमार काफी ट्रोल भी हुए थे. लेकिन एक्टर को फर्क नहीं पड़ा. हाल ही में एक इंटरव्यू में राजकुमार ने अपनी इस हरकत को लेकर बात की. 

राजकुमार ने कहा- उस मोमेंट पर सिंदूर लगवाना मेरे लिए काफी इम्पलसिव बात थी. मुझे लगा कि सिर्फ उसको ही क्यों सिंदूर लगे, मंगलसूत्र मैं पहनाऊं और वो चूड़ा पहने.

"वो इतना सब मेरे लिए कर रही है तो मुझे भी तो करना चाहिए. मैं क्या कर रहा हूं. सिर्फ अंगूठी पहनकर बैठा हूं. मैंने उसको कहा कि तुम भी मेरे सिंदूर लगा दो. ये बात बराबरी की हो जाएगी."

पत्रलेखा का इसपर किस तरह का रिएक्शन था, इसके बारे में बताते हुए राजकुमार ने कहा- उसको अच्छा लगा, लेकिन हम दोनों इतनी शिद्दत से शादी करना चाहते थे कि पूछो मत.

"वो मोमेंट हम दोनों के लिए बड़ा हो गया. ये करते हुए हम दोनों ने नहीं सोचा था कि ये इतना अलग होगा लोगों के लिए. वो मुझे बहुत अच्छी तरह जानती है तो उसके लिए मेरा ये कहना और करवाना बिल्कुल भी अजीब नहीं था."

"मुझे खुशी है कि ज्यादातर के नहीं, पर मेरी इस बात से कुछ लोगों का तो दिल जरूर बदला होगा. फेरों के समय भी हमने पंडित जी से हर मंत्र का मतलब बताने के लिए कहा था. कुछ वचन में पत्रलेखा कम्फर्टेबल नहीं थी."