अदिति के बाद राजकुमार राव ने चली 'गजगामिनी चाल', यूजर्स को याद आईं मलाइका

23 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में अदिति राव हैदरी के किरदार बिब्बोजान के खूब चर्चे हो रहे हैं. सीरीज के एक गाने में अदिति गजगामिनी चाल चलती नजर आ रही हैं. 

राजकुमार ने चली गजगामिनी चाल

अदिति को फरदीन खान के किरदार के सामने डांस करते देखा जा सकता है. वो गजगामिनी चाल में चलकर आगे जाती हैं. यही वीडियो सीरीज के आने के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल है.

कमर मटकाकर चलती, अदाओं और जादू बिखेरती अदिति को अब सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ एक्टर्स ने भी कॉपी करना शुरू कर दिया है.

अपनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का प्रमोशन करते राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर ने भी इस चाल की चुटकी ली है. जाह्नवी ने राजकुमार का मजेदार वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में राजकुमार और जाह्नवी को क्रिकेट प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है. जाह्नवी ने क्रिकेट पैड्स लगाए हुए हैं और राजकुमार उनकी चाल को कॉपी कर रहे हैं.

वीडियो शेयर करते हुए जाह्नवी कपूर ने लिखा, 'हमारी खुद की गजगामिनी वॉक. क्रिकेट पैड्स की आदत पड़ने में थोड़ा टाइम लगा. लेकिन मैं खुश हूं कि मैं आपको हंसा पाई मिस्टर माही.'

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर का ये वीडियो इंटरनेट पर हिट हो गया है. यूजर्स इसे देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वहीं कई को मलाइका अरोड़ा याद आ गई हैं.

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'मलाइका को रोस्ट करने का तरीका थोड़ा कैजुअल है.' दूसरे ने लिखा, 'मलाइका आजकल काफी अलग दिखने लगी हैं.' तीसरे ने लिखा, 'मलाइका वॉक.'

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर को जल्द फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही' में देखा जाने वाला है. 31 मई को डायरेक्टर शरण शर्मा की बनाई ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.