पवन सिंह के पावर से हुआ स्त्री को मुनाफा, राजकुमार बोले- गजब है उनका स्टारडम

23 Aug 2024

Credit: Instagram

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

पवन सिंह पर बोले राजकुमार राव

फिल्म के गाने भी सुपर-डुपर हिट हैं. खासकर 'आई नहीं' गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है.

'स्त्री 2' के आई नहीं गाने को पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है. वहीं अब राजकुमार राव ने भी पवन सिंह की पॉपुलैरिटी पर बात की है.

एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि 'लोग सच कहते हैं कि पवन सिंह पावर स्टार हैं.'

'बहुत अच्छा हुआ जो उन्होंने हमारी फिल्म के गाने को अपनी आवाज दी. बहुत सारे लोग हैं जो कह रहे हैं हम फिल्म देखने जाएंगे.'

'पवन सिंह ने गाना गाया है, तो हम फिल्म देखने जरुर जाएंगे. उन्हें बहुत सारे लोग प्यार करते हैं. हम जब लखनऊ गए थे, तो वो नजारा देखा.'

'उनकी बहुत फैन फॉलोइंग है.' राजकुमार राव की बातों से साफ है कि आने वाले दिनों में पवन सिंह अपनी गायिकी से हिंदी सिनेमा में भी राज करने वाले हैं.