जब ट्यूशन पढ़ाते थे राजकुमार राव, मिलते थे 300 रुपये, सबसे पहले जाकर खरीदा घी

15 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसमें एक्टर्स को एक बार फिर हंसी और डर का डोज देते हुए देखा जा सकता है.

राजकुमार हुए इमोशनल

कुछ दिन पहले इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए राजकुमार और श्रद्धा, कॉमेडियन जाकिर खान के शो 'आपका अपना जाकिर' पर पहुंचे थे.

शो पर दोनों स्टार्स ने अपनी पहली सैलरी को लेकर बात की. श्रद्धा ने बताया कि उन्होंने खाने पर अपने पैसे खर्च किए थे. वो वहीं राजकुमार ने बताया कि पहली कमाई से उन्होंने घी खरीदा था.

अपनी इमोशनल स्टोरी को शेयर करते हुए राजकुमार ने कहा, 'जब मैं हाई स्कूल में था तब 7 साल की बच्ची को पढ़ाने उसके घर जाया करता था.'

'मुझे उसे पढ़ाने के 300 रुपये मिलते थे. जब मुझे पहली बार अपनी सैलरी मिली, मेरे हिसाब से वो 50 के 6 नोट थे. मैं बहुत खुश हुआ था, क्योंकि तब घर के आर्थिक हालात बहुत अच्छे नहीं थे.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने घर का सामान खरीदने में अपनी पहली सैलरी खर्ची थी. सबकुछ खरीदने के बाद मेरे पास कुछ पैसे बचे थे जिससे मैंने घी खरीदा था. रोटी पर घी लगाकर खाना हमारे लिए बड़ी बात थी.'

राजकुमार राव का जन्म 1984 में सत्य प्रकाश और कमलेश यादव के घर हुआ था. एक्टर के पिता हरियाणा रेवन्यू डिपार्टमेंट में सरकारी अधिकारी थे.

राजकुमार ने 2016 में अपने पिता और 2019 में मां को खो दिया था. नवंबर 2021 में उन्होंने एक्ट्रेस पत्रलेखा से शादी की थी, जिनके साथ वो मुंबई में रहते हैं.